score Card

India Pakistan War: जनाजे में दिखा America का वांटेड आतंकी, Pakistan ने छिपाया सच!

पाकिस्तान की सेना ने अब्दुर रऊफ को मासूम और फैमिली मैन बताने की कोशिश की है, लेकिन उसकी असली पहचान एक आतंकवादी की है. यह लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है, जो भारत के खिलाफ नफरत फैलाता है और आतंकवादी हमलों के लिए फंड इकट्ठा करता है. पाकिस्तान ने जानबूझकर उसकी आतंकवादी गतिविधियों को छिपाया है, जबकि वह युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर भेजता है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

India Pakistan War:  पाकिस्तान की सेना ने जिस अब्दुर रऊफ को मासूम और फैमिली मैन बताते हुए उसकी भोली सूरत दिखाने की कोशिश की, उसकी असली पहचान कुछ और ही है. यह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है, जो भारत के खिलाफ ज़हर उगलता है, आतंकवादी हमलों के लिए फंड इकट्ठा करता है और पाकिस्तान में घूम-घूम कर नौजवानों को दहशतगर्दी के रास्ते पर भेजता है. इस व्यक्ति का असली चेहरा दुनिया से छिपाया जा रहा है, जबकि वह आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है. अब्दुर रऊफ ने कई मौकों पर आतंकवादी भर्ती करने के साथ-साथ पाकिस्तान में जहरीली तकरीरों के माध्यम से युवा पीढ़ी को मौत के रास्ते पर भेजने की साजिश रची है. पाकिस्तान ने जानबूझकर उसके आतंकवादी कनेक्शन्स को छिपाया है, जबकि वह भारत के खिलाफ अपनी नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag