score Card

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BSF की बढ़ेगी ताकत, 16 नई बटालियन से सीमा सुरक्षा होगी मजबूत

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सरकार द्वारा 16 नई बटालियनों के गठन की मंजूरी मिल गई है। इन नई बटालियनों के गठन से लगभग 17,000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी, जो पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सरकार द्वारा 16 नई बटालियन गठित करने की मंजूरी मिलने वाली है. इन नई बटालियनों के गठन से करीब 17,000 जवानों की अतिरिक्त तैनाती होगी, जो भारत की पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही दो नए क्षेत्रीय मुख्यालय भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे सीमा सुरक्षा में और भी मजबूती आएगी. इस योजना को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है, और अब अंतिम मंजूरी का इंतजार है.

सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए लिया गया है. पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर और बांग्लादेश में सरकार के बदलाव के बाद बीएसएफ की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. इन नई बटालियनों का गठन अगले कुछ वर्षों में किया जाएगा, और यह बीएसएफ की रणनीतिक तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाएगा.

16 नई बटालियनों का गठन

सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ को 16 नई बटालियनों के गठन के लिए जल्द ही अंतिम मंजूरी मिल जाएगी. इन बटालियनों का गठन पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर सुरक्षा को और मजबूती देने के लिए किया जाएगा. बीएसएफ के पास फिलहाल 193 बटालियन्स हैं, और इन नई बटालियनों के गठन के बाद सुरक्षा बल की कुल संख्या में लगभग 17,000 जवानों की अतिरिक्त तैनाती होगी.

एक बटालियन में 1,000 से अधिक जवान

बीएसएफ की एक बटालियन में 1,000 से अधिक जवान होते हैं, इसलिए इन नई बटालियनों में तैनात जवानों की संख्या लगभग 17,000 होगी. बीएसएफ द्वारा तैयार किए गए ब्लूप्रिंट के अनुसार, ये बटालियन पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर प्रमुख सुरक्षा कर्तव्यों को पूरा करेंगी. इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल के लिए दो क्षेत्रीय मुख्यालय भी मंजूरी प्राप्त कर चुके हैं.

जम्मू और मिजोरम में होंगे नए मुख्यालय

बीएसएफ को दो नए मुख्यालय स्थापित करने के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है. पहला मुख्यालय जम्मू में स्थापित किया जाएगा, जो भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा. दूसरा मुख्यालय मिजोरम में स्थापित होगा, जो बांग्लादेश सीमा की निगरानी और सुरक्षा को और बेहतर बनाएगा.

बीएसएफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी

बीएसएफ इन नई बटालियनों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद सीमा सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय का बयान

"बीएसएफ को दो नए क्षेत्रीय मुख्यालय स्थापित करने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है, जो जम्मू और मिजोरम में स्थित होंगे. इससे सीमा सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और जवानों की तैनाती में संतुलन बनेगा."

calender
05 May 2025, 10:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag