पहलगाम के बाद पुंछ को भी दहलाने की थी तैयारी? भारतीय सेना ने वक्त रहते बिगाड़ी आतंकियों की चाल
India-Pak War: सेना ने वक्त रहते आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. 5 IED मिलने से हड़कंप मच गया है. उधर भारत-पाक के बीच तनाव भी तेजी से बढ़ रहा है. अब हालात क्या मोड़ लेंगे? जानिए पूरी खबर में…

India-Pak War: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस बार निशाने पर था पुंछ लेकिन सेना की मुस्तैदी से आतंकियों की चाल नाकाम हो गई. दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. इसी बीच पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है — तलाशी के दौरान पांच IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद की गई हैं.
इस खुलासे से साफ हो गया है कि आतंकवादी पहलगाम के बाद पुंछ को भी दहलाने की फिराक में थे. लेकिन सेना, JKP SOG और रोमियो फोर्स ने मिलकर वक्त रहते एक बड़ा हमला टाल दिया.
भारत-पाक रिश्तों में फिर से तनाव
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया. वहीं, पाकिस्तान भी पीछे नहीं रहा — उसने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, वाघा बॉर्डर सील कर दी और भारत के साथ व्यापार रोक दिया. इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने सिंधु जल का रुख मोड़ने की कोशिश की तो उसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा.
सेना का ऑपरेशन और मिली सफलता
सेना ने जिस तरह से पुंछ के सुरनकोट इलाके में तलाशी अभियान चलाकर पांच IED बरामद किए, उससे यह साफ है कि खतरा अभी टला नहीं है. भारतीय सेना, JKP SOG और रोमियो सीआईएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ा खुलासा हुआ. आतंकियों के मंसूबे बड़े थे, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया.
क्या आगे और हमलों की साजिश है?
फिलहाल हालात बेहद संवेदनशील हैं. लगातार मिल रहे इनपुट्स के अनुसार आतंकवादी फिर से किसी बड़े हमले की तैयारी में हो सकते हैं. भारत हर मोर्चे पर चौकन्ना है और कड़ा जवाब देने को तैयार भी.
पहलगाम के बाद पुंछ में आतंकियों की दूसरी साजिश भी नाकाम रही. यह सब मुमकिन हुआ सेना की सतर्कता और तेज रिएक्शन की वजह से. लेकिन पाकिस्तान के रवैये और लगातार मिल रही धमकियों से यह साफ है कि आने वाले दिनों में भारत को और ज्यादा चौकस रहना होगा.


