score Card

लातों के भूत बातों से... 11वीं रात भी सीजफायर तोड़ा, बोलते-बोलते अब गोलियां चलाने पर उतर आया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

पहलगाम हमले के बाद सीमा पर फिर से तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार सीजफायर तोड़ रहा है. भारतीय सेना ने भी जवाब में कड़ा एक्शन लिया है. अब हालात और फैसलों की पूरी तस्वीर जाननी है तो खबर जरूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pakistan 11th Misadventure: देश की सरहदों पर एक बार फिर से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तान बार-बार शांति भंग करने पर तुला हुआ है. जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास लगातार 11वीं रात भी पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की. इस बार फायरिंग जम्मू और कश्मीर के आठ से ज्यादा फ्रंटलाइन सेक्टरों में की गई. लेकिन भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें उनकी औकात दिखा दी.

पहलगाम हमले के बाद से बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और कड़वाहट आ गई है. हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. अब तक 11 दिन हो चुके हैं और हर रात पाकिस्तान की तरफ से LoC पर गोलीबारी की जा रही है.

कहां-कहां चली गोलियां?

4-5 मई की रात को पाकिस्तानी चौकियों से कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई. शुरूआत कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा और बारामुल्ला से हुई, फिर पुंछ और जम्मू के कई सेक्टरों तक ये फायरिंग फैल गई. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पाकिस्तान ने गोलीबारी कर डाली.

भारत ने दिखाया जोश, दिया करारा जवाब

सेना के मुताबिक, भारतीय सैनिकों ने तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई की. हर गोली का जवाब गोली से दिया गया और पाकिस्तान को समझा दिया गया कि भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा.

DGMO से बात के बावजूद बाज नहीं आया पाकिस्तान

29 अप्रैल को भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बात हुई थी. भारत ने पाकिस्तान को साफ कहा था कि अकारण गोलीबारी बंद की जाए लेकिन नतीजा उल्टा ही निकला — पाकिस्तान ने फायरिंग और तेज कर दी. भारत ने पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला लेते हुए सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया है. ये पाकिस्तान को एक सीधा मैसेज है कि अब सिर्फ बातचीत से काम नहीं चलेगा. पाकिस्तान ने इसके जवाब में हवाई क्षेत्र बंद किया, वाघा बॉर्डर सील किया और व्यापार भी रोक दिया.

अब सब्र का नहीं, एक्शन का समय

भारत ने साफ कर दिया है कि अब उकसावे पर चुप नहीं बैठा जाएगा. पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा. अब देखना है कि आने वाले दिनों में सरहद पर हालात किस ओर रुख लेते हैं.

Topics

calender
05 May 2025, 09:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag