'भारत-कतर दोस्ती को मिलेगी नई रफ्तार, PM मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर किया अमीर का स्वागत!'

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है, इससे पहले वे 2015 में आए थे. इस दौरे में कई अहम बैठकें और समझौतों पर चर्चा होने की संभावना है, जो भारत-कतर के रिश्तों को और मजबूत करेंगे. आखिर इस मुलाकात से दोनों देशों को क्या फायदा होगा? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुद जाकर उनका स्वागत किया. इस अहम दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सांस्कृतिक सहयोग पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है.

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

कतर के अमीर का यह दूसरा भारत दौरा है. इससे पहले वे 2015 में भारत आए थे. इस बार उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें कतर सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हैं.

सोमवार की रात को विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमीर से मुलाकात करेंगे. वहीं, मंगलवार को उनका औपचारिक स्वागत राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में किया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी.

भारत-कतर रिश्तों में होगा विस्तार

विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूती मिलेगी. भारत और कतर के बीच व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक संबंध लगातार बेहतर होते जा रहे हैं.

हैदराबाद हाउस में होगी अहम बैठक

मंगलवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बैठक में निवेश, ऊर्जा सहयोग, तकनीकी साझेदारी और व्यापार को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच सहमति पत्रों का आदान-प्रदान किया जाएगा.

राष्ट्रपति मुर्मू से भी करेंगे मुलाकात

कतर के अमीर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा भारत-कतर के बढ़ते कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. भारत और कतर के संबंध ऐतिहासिक रूप से गहरे रहे हैं. कतर भारत के लिए ऊर्जा आपूर्ति का एक प्रमुख स्रोत है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं.

कतर के अमीर का यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. व्यापार, निवेश और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने की दिशा में इस यात्रा के दौरान कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. अब देखना यह होगा कि इस दौरे से दोनों देशों को किस तरह के लाभ मिलते हैं.

calender
17 February 2025, 10:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो