Indian Army की डेयरडेविल्स ने रचा इतिहास, सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का बनाया World Record
Indian Army’s World Record: भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम डेयरडेविल्स (Daredevils) ने 20 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चलती मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की.

Indian Army’s World Record: भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम, डेयरडेविल्स (Daredevils) ने 20 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया. इस टीम ने चलते हुए मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस पिरामिड में 40 लोग शामिल थे, जो 7 मोटरसाइकिलों पर सवार थे. यह पिरामिड 20.4 फीट ऊंचा था और टीम ने विजय चौक से इंडिया गेट तक 2 किलोमीटर की दूरी तय की.
डेयरडेविल्स टीम ने अब तक 33 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. यह टीम भारतीय सेना के सिग्नल कोर से है और इसने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्धि प्राप्त की है. इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए टीम को सिग्नल कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केवी कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
पहियों पर सबसे ऊंचा मानव पिरामिड
डेयरडेविल्स टीम ने 1935 में अपनी स्थापना के बाद से 1,600 से अधिक प्रदर्शन किए हैं. वे गणतंत्र दिवस, सेना दिवस परेड और अन्य सैन्य आयोजनों में भाग लेते हैं और अपने कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं.
कर्तव्य पथ पर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया
इसके अलावा, 26 जनवरी 2025 को होने वाली 76वीं गणतंत्र दिवस परेड में करीब 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. ये अतिथि विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोग होंगे, जिनमें गांव के सरपंच, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आदिवासी कारीगर, और अन्य लोग शामिल होंगे. ये लोग सरकार की योजनाओं के तहत अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.


