score Card

मंत्री के सामने हाथ जोड़े बैठे इंडिगो CEO, वायरल फोटो की असली सच्चाई आई सामने!

इंडिगो एयरलाइन के हालिया संकट से पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा है, जिसमे इंडिगो के सीईओ केंद्रीय उड्डयन मंत्री के सामने हाथ जोड़े बैठे हुए है. इस फोटो की सच्चाई अब सामने आ गई है.

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइन के हालिया संकट ने देश भर में हजारों यात्रियों को परेशान किया. उड़ानों की बड़े पैमाने पर रद्द होने और देरी के कारण हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गई. इस बीच इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसमें वे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के सामने हाथ जोड़े बैठे नजर आ रहे हैं. अब इस तस्वीर को लेकर खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने बात की है.

वायरल तस्वीर की सच्चाई

उड्डयन मंत्री इस तस्वीर को लेकर कहा कि इंडिगो सीईओ ने हाथ जोड़कर न सिर्फ मुझसे, बल्कि पूरे देश के उन यात्रियों से माफी मांगी, जिन्हें इस संकट में मुश्किलें झेलनी पड़ीं. मंत्री के मुताबिक, यह इशारा यात्रियों की परेशानी के लिए खेद जताने का था. बैठक में मंत्री ने इंडिगो की गलतियों पर सख्ती दिखाई. 

इंडिगो संकट का कारण

दिसंबर 2025 की शुरुआत में इंडिगो की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुईं. इसका मुख्य कारण कंपनी का आंतरिक प्रबंधन था. नए पायलट ड्यूटी नियमों का पालन नहीं करने से क्रू की कमी हो गई, जिससे हजारों उड़ानें रद्द हुईं. मंत्री ने इसे इंडिगो का 'घोर कुप्रबंधन' बताया. उन्होंने कहा कि यह समस्या पहले से रोकी जा सकती थी, लेकिन कंपनी ने सही तैयारी नहीं की. 

सरकार के सख्त कदम

बैठक के बाद मंत्रालय ने इंडिगो को उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया. इससे परिचालन स्थिर करने और यात्रियों की परेशानी कम करने का लक्ष्य है. इंडिगो ने इस आदेश का पालन करने का वादा किया और कहा कि सभी गंतव्यों पर सेवाएं जारी रहेंगी. साथ ही, रद्द उड़ानों के रिफंड तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. 

बता दें कि अब इंडिगो की उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. सीईओ ने भी माना कि यह संकट अप्रत्याशित था और इसे टाला जा सकता था. मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी एयरलाइन, चाहे कितनी बड़ी हो, यात्रियों को परेशान नहीं कर सकती. सरकार यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दे रही है.

calender
11 December 2025, 05:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag