चुनाव के नतीजों से पहले जनता को महंगाई का झटका, बढ़ीं अमूल दूध की कीमतें
Amul milk prices increased: लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद लोगों को महंगाई का झटका लगा है. गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ा दिया है.

Amul milk prices increased: लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद लोगों को महंगाई का झटका लगा है. गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ा दिया है. दूध की बढ़ी हुई कीमतें सोमवार यानि 3 जून से लागू होंगी. जीसीएमएमएफ के ऐलान के अनुसार अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए है. इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं. अमूल ताज छोटे पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
ऐसे में अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है.
कितनी बढ़ी किस दूध की कीमत
अमूल की नई कीमत के अनुसार, अमूल गोल्ड 500 एमएल अब 32 रुपये से 33 रुपये हो गया है. अमूल ताजा 500 एमएल 26 रुपये से बढ़कर अब 27 रुपये का हो गया है. वहीं अमूल शक्ति 500 एमएल 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गया है. इसके साथ ही अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. अहमदाबाद में अमूल गोल्ड पर अमूल दूध का 500 मिलीलीटर का पैक 33 रुपये में मिलेगा.
अमूल शक्ति पैक 30 रुपये में मिलेगा, जबकि अमूल ताज़ा 27 रुपये में मिलेगा. यानी अब लोगों को एक लीटर दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे। जो चुनाव से पहले 64 रुपये प्रति लीटर था। दूध की बढ़ती कीमतों से आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है तो महंगाई की एक और मार झेलने की बारी गरीबों की है.


