मंदिर में नमाज अदा करने का वीडियो हुआ वायरल, तिरुपति में तेज विरोध शुरू
तिरुपति मंदिर के परिसर में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है. श्रद्धालुओं ने इस घटना का जोरदार विरोध किया है और कहा है कि इससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं.

तिरुमाला में एक हिंदू मंदिर के पास हजरत टोपी पहने एक व्यक्ति द्वारा नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. कई लोगों ने इस घटना को आपत्तिजनक बताया है और कहा है कि मंदिर के परिसर में नमाज पढ़ने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. यह मामला खासतौर पर तिरुमाला कल्याण मंडपम के पास सामने आया है, जहां इस तरह की हरकत पर तीव्र विरोध हो रहा है.
वायरल वीडियो के बाद जांच शुरू
वायरल वीडियो के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने जांच शुरू कर दी है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह व्यक्ति लगभग दस मिनट तक बिना किसी रोक-टोक के आराम से नमाज पढ़ता रहा, जबकि आसपास मौजूद कई लोगों को यह मंजूर नहीं था, लेकिन किसी ने सार्वजनिक रूप से विरोध नहीं जताया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है, जिसमें नमाज अदा करते व्यक्ति का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. साथ ही उसकी कार का नंबर भी रिकॉर्ड किया गया है, जिससे उसकी पहचान कर तलाश की जा रही है.
While Hindus are busy with Language Wars.
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) May 22, 2025
Others are busy with building their strength.
This is Namaz happening inside Tirumala Mandapam
pic.twitter.com/Yf0sJaYP79
इस घटना ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. श्रद्धालु इस वीडियो को देखकर बेहद आहत और भड़क गए हैं. उनका कहना है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर ऐसी घटनाएं सुरक्षा की गंभीर अनदेखी साबित करती हैं. इस संदर्भ में टीटीडी ने कहा है कि वे मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं और मंदिर के नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे.
धार्मिक उकसावा
धार्मिक उकसावे के रूप में देखी जा रही इस घटना ने भक्तों के बीच पहले से मौजूद गुस्से को और बढ़ा दिया है. टीटीडी ने स्पष्ट किया है कि वीडियो की मदद से व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, भक्तों की भावनाओं का पूरा सम्मान और संरक्षण किया जाएगा ताकि धार्मिक सौहार्द कायम रहे.


