score Card

मेरे लिए भी एप्लीकेबल है...जब तेजस्वी यादव ने दी चिराग पासवान को शादी करने की सलाह, तो क्या बोले राहुल गांधी?

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव की चिराग पासवान पर शादी की चुटकी पर राहुल गांधी ने खुद को भी जोड़ा, जिससे माहौल हल्का हो गया. राहुल की शादी पर हल्के-फुल्के राजनीतिक मज़ाक ने सबको हंसा दिया, वहीं गठबंधन की एकता भी दिखी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Voter Adhikar Yatra: बिहार में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में SIR के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा चलाई जा रही है. इस यात्रा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और वामपंथी दलों के नेता भी शामिल हैं. पूर्णिया में इस यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं की एक संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ, जो अचानक एक मज़ेदार मोड़ ले बैठी.

चिराग पासवान पर तंज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि क्या वे राहुल गांधी के पीछे-पीछे चल रहे हैं, जैसा कि लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने आरोप लगाया है. इस पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि पहले चिराग पासवान को शादी कर लेनी चाहिए. उन्होंने मजाक में कहा कि वे हमारे छोटे भाई हैं. अब समय आ गया है कि वे शादी कर लें. तेजस्वी ने आगे कहा कि हम किसी एक व्यक्ति के हनुमान नहीं हैं, हम तो जनता के हनुमान हैं. उनकी इस टिप्पणी पर हंसी का माहौल बन गया.

ये बात मुझ पर भी लागू होती है

तेजस्वी की बातों के बीच राहुल गांधी ने हस्तक्षेप करते हुए माइक ले लिया और मुस्कराते हुए बोले कि तेजस्वी जो कह रहे हैं, वह बात मुझ पर भी लागू होती है. इतना कहते हुए उन्होंने तेजस्वी का हाथ थाम लिया और दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े. इस हल्के-फुल्के लम्हे ने प्रेस वार्ता के माहौल को खुशनुमा बना दिया. वहां मौजूद सभी नेताओं और पत्रकारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. राहुल गांधी ने आगे कहा कि लालू यादव उनसे पहले भी शादी की बात कर चुके हैं और हंसते हुए जोड़ा कि उनके पिताजी के साथ इस विषय पर पहले भी चर्चा हो चुकी है.

राजनीति से जुड़ी चुटकियां

यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी की शादी को लेकर राजनीति में हल्की-फुल्की चर्चा हुई हो. 55 वर्ष की उम्र में अब तक अविवाहित रहने वाले राहुल गांधी को लेकर देशभर में शादी की चर्चाएं होती रही हैं. कई बार महिलाएं सार्वजनिक रूप से उनके लिए विवाह प्रस्ताव भी रख चुकी हैं.

इंडिया गठबंधन की एक प्रारंभिक बैठक में भी लालू यादव ने मजाकिया लहजे में कहा था कि राहुल को अब शादी कर लेनी चाहिए और वह खुद उनकी बारात में शामिल होंगे. तब यह भी कहा गया था कि शायद लालू ने शादी के बहाने राहुल को पीएम उम्मीदवार के रूप में आगे करने का संकेत दिया था, जो उस समय नीतीश कुमार को लेकर चल रही चर्चाओं के विपरीत था.

calender
24 August 2025, 03:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag