जगदीप धनखड़ कार्यकाल पूरा किए बिना इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति, जानें उनसे पहले दो कौन थे?
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे वे कार्यकाल पूरा किए बिना पद छोड़ने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति बने. उनसे पहले वी.वी. गिरि (1969) और आर. वेंकटरमण (1987) ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था.

Jagdeep Dhankhar Resignation: सोमवार को एक चौंकाने वाले फैसले में, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा, जिसके बाद सियासी हलकों में इस अचानक निर्णय को लेकर अटकलें तेज हो गईं. यह घटना भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि धनखड़ तीसरे उपराष्ट्रपति हैं, जिन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले पद से इस्तीफा दिया है. इससे पहले, वी.वी. गिरि और रामास्वामी वेंकटरमन भी इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन दोनों ही बाद में राष्ट्रपति बने थे.
जगदीप धनखड़ का कार्यकाल और इस्तीफा
2022 में उपराष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद, जगदीप धनखड़ ने देश की राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उपराष्ट्रपति बनने से पहले, वह 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे. 21 जुलाई, 2025 को उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 67(A) का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा, 'मैं ट्रीटमेंट सलाह का पालन करते हुए और स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'
भारत के पहले उपराष्ट्रपति जिन्होंने पद छोड़ा
भारत के पहले उपराष्ट्रपति वी.वी. गिरि थे, जिन्होंने 1969 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा और उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया. उनके बाद रामास्वामी वेंकटरमन ने भी कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया था.1987 में उन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस द्वारा चुना गया था. हालांकि, गिरि और वेंकटरमन दोनों ही उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति पद तक पहुंचे थे, लेकिन क्या धनखड़ भी इस रास्ते पर आगे बढ़ेंगे, अब यह सवाल है.


