score Card

Jammu-Kashmir: कठुआ में आतंकी और सुरक्षा बल आमने-सामने, 2-3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. चूंकि यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है, इसलिए ऑपरेशन में समय लग सकता है. भारी संख्या में जवानों ने इलाके को घेर लिया है. 

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित हिरानगर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया. इस संयुक्त ऑपरेशन में सेना, विशेष अभियान समूह (SOG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं, जो इलाके में पूरी तरह से सर्च कर रहे हैं.

इस मुठभेड़ की शुरुआत एक खुफिया जानकारी के आधार पर हुई, जिसके तहत जम्मू और कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीमों ने हिरानगर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित घने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए हैं और वे भारी हथियारों से लैस हो सकते हैं. इस वजह से सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई.

ऑपरेशन के दौरान स्थानीयों को सलाह

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. चूंकि यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है, इसलिए ऑपरेशन में समय लग सकता है. हालांकि, सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ काम कर रहे हैं. इस ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है और उनसे सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है.

इलाके में तनाव की स्थिति

इस मुठभेड़ के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन सुरक्षा बलों ने आश्वस्त किया है कि स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में लिया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियां इस ऑपरेशन में पूरी तरह से समर्पित हैं और किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.

calender
23 March 2025, 08:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag