score Card

Jammu-Kashmir Weather : जम्मू और कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, श्रीनगर में गिरा पारा

Jammu-Kashmir Weather Update : गुरुवार को जम्मू और श्रीनगर का अधिकतम तापमान एक समान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

Weather Update : जम्मू और कश्मीर में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. इस साल कश्मीर में अब तक न तो वर्षा हुई और न ही हिमपात. इसके बाद भी भीषण ठंड पड़ रही है. गुरुवार को जम्मू और श्रीनगर का अधिकतम तापमान एक समान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मैदानी क्षेत्र में कोहरा छाया रहा जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा. मौसम विभाग के अनुसार कटरा व कठुआ को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की और बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag