score Card

JDS ने रेवन्ना को किया सस्पेंड, कब तक छुपेगा प्रज्वल, SIT का पूरा प्लान तैयार

Prajwal Revanna: सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, उनकी पार्टी JDS ने उनको सस्पेंड कर दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Prajwal Revanna: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का परिवार इन दिनों काफी मुश्किल में हैं, क्योंकि उनके पोते पर सेक्स स्कैंडल का रैकेट चलाने का इल्जाम लगा है. इसी मामले में विवाद को बढ़ते देख पार्टी ने प्रज्वल रेवन्ना को सस्पेंड कर दिया है. प्रज्वल पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने के साथ साथ साजिश करने जैसे आरोप लगे हैं.  अब जब तक इस मामले की पूरी जांच ना हो जाए तब तक वो पार्टी से निष्कासित करेंगे.

सस्पेंड हुए रेवन्ना 

जब से राज्य में वीडियो के वायरल होने का मामला सामने आया तभी से प्रज्वल के खिलाफ लोगों में गुस्सा था, हर तरफ उनके पार्टी से निकालने की मांग हो रही थी. अब मामले को बढ़ता देख पार्टी ने रेवन्ना को सस्पेंड कर दिया है, ये सस्पेंशन तब तक रहेगा जब तक कि इस मामले की जांच चलेगी. ये फैसला जेडीएस की कोर समिति की बैठक में लिया गया. 

SIT का हुआ गठन

जेडीएस की कोर समिति के सदस्य जीटी देवेगौड़ा ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. जीटी देवेगौड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में SIT का गठन किया है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इसकी पूरी जांच ना हो जाए तब तक हम इस मामले में किसी तरह का कोई बयान नहीं देंगे, साथ ही जांच में हमारा पूरा सहयोग रहेगा.

जर्मनी क्यों भागे रेवन्ना?

वीडियो के पब्लिक होने के बाद रेवन्ना शनिवार को ही जर्मनी भाग गए थे. जब उनके पिरवार से इस बारे में पूछा गया तो एचडी रेवन्ना ने कहा कि ''उसका जर्मनी जाने का कोई प्लान नहीं था. उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ FIR होने वाली है.'' उन्होंने ये भी बताया कि वो अक्सर बिना बताए चला जाता है. साथ ही ये बी कहा कि जब फसको पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, तब वो वापस आ जाएगा. 

SIT का क्या है प्लान?

इस केस में तीन खास SIT यूनिट बनाई गई हैं. मैसूर की SP सीमा लटकर एक टीम को लीड करेंगी, जो कि यौन उत्पीड़न के एंगल से जांच करेंगी. दूसरी टीम SP सुमन डी पन्नाकर दूसरी टीम को लीड करेंगी, जो पेन ड्राइव और वीडियो का जांच करेंगी. इसके अलावा एक टीम और बनाई गई है जो सबूतों के तकनीकी पहलू की जांच करेगी. 

calender
30 April 2024, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag