Spanish Women Gang Rape: 'हमने सोचा था कि हम मरने वाले हैं: झारखंड में स्पेनिश महिला ने सुनाई आपबीती

Spanish Women Gang Rape: दंपति की यात्रा, शुरुआत में दो मोटरसाइकिलों पर बांग्लादेश से शुरू हुई, उनका उद्देश्य बिहार से होते हुए लास्ट में नेपाल पहुंचना था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • मुझे लगा कि हम मरने वाले हैं- पीड़िता
  • 'भगवान का शुक्र है कि हम जीवित हैं' 

Spanish Women Gang Rape: लगभग पांच साल पहले, एक स्पेनिश जोड़े ने मोटरसाइकिल पर दुनिया की यात्रा करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की थी. 63 देशों और 170,000 किमी के बाद, उनकी यात्रा झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 300 किमी दूर, झारखंड के दुमका में 28 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सात लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वो महिला अपने पति के साथ एक तंबू में रुकी हुई थी. 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

महिला ने सोशल मीडिया पर अपने चेहरे पर भयानक चोटें दिखाने वाली तस्वीरों के साथ शेयर किया कि 'हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है जो हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी के साथ हो. सात लोगों ने मेरे साथ बलात्कार किया है. महिला और उसके साथी ने बाद में सोशल मीडिया से वीडियो हटा लिया और दावा किया, उन्होंने कहा कि 'झारखंड पुलिस ने उनको जांच का हवाला देते हुए ये पोस्ट हटाने के लिए कहा.'

पुलिस ने डिलीट कराया ट्वीट 

महिला ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर साझा किया, 'पुलिस ने मुझसे पोस्ट बंद करने के लिए कहा ताकि जांच में बाधा न आए. मैं इसे बाद में पोस्ट करूंगी.' कुछ घंटों बाद अपलोड किए गए एक वीडियो में, हमले के बाद महिला का चेहरा सूजा हुआ और चोटिल दिखाई दे रहा है. उन्होंने लिखा, 'मेरा चेहरा ऐसा दिखता है, लेकिन यह वह नहीं है जो मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाता है. मुझे लगा कि हम मरने वाले हैं. भगवान का शुक्र है कि हम जीवित हैं.' 

सड़े हुए समाज पर शर्म आती है- ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्ढा ने भी इस मामले पर इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'शर्मनाक! भारतीय विदेशियों के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा वे अपनी महिलाओं के साथ करते हैं. हमारे सड़े हुए समाज पर शर्म आती है.'

4 आरोपी गिरफ्तार 

स्पेनिश महिला से गैंग रेप मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उधर, अस्पताल में भर्ती स्पेनिश महिला का बयान आज कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल महिला को इलाज के बाद दुमका के सर्किट हाउस में भर्ती कराया गया है.

calender
03 March 2024, 12:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो