score Card

JNU Election Result: लेफ्ट गठबंधन की बड़ी जीत, ABVP को भी मिली अहम सीट

JNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट गठबंधन ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर जीत दर्ज की, जबकि ABVP ने संयुक्त सचिव पद और 24 काउंसलर सीटें जीतीं. इस बार ABVP ने वामपंथ के गढ़ में बड़ी सेंध लगाई है, जिससे छात्र राजनीति में नया मोड़ आ सकता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुए छात्र संघ चुनाव 2024-25 के नतीजे सामने आ गए हैं. इस बार भी लेफ्ट गठबंधन (AISA-DSF) का दबदबा देखने को मिला है. लेफ्ट ने अध्यक्ष समेत तीन बड़ी सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, ABVP ने संयुक्त सचिव की सीट पर कब्जा जमाया और कई काउंसलर सीटों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया.

अध्यक्ष पद पर AISA के नीतीश कुमार ने जीत दर्ज की. उन्हें 1702 वोट मिले, जबकि ABVP की उम्मीदवार शिखा को 1430 वोट मिले. DSF की मनीषा को उपाध्यक्ष और मुन्तेहा फातिमा को महासचिव चुना गया है. संयुक्त सचिव पद पर ABVP के वैभव मीना ने जीत दर्ज की. उन्हें 1518 वोट मिले.

छात्रों की बड़ी भागीदारी

चुनाव के लिए 25 अप्रैल (शुक्रवार) को मतदान हुआ था. इस दौरान करीब 70% छात्रों ने वोट डाले, जो छात्र राजनीति में मजबूत भागीदारी को दिखाता है.

ABVP का शानदार प्रदर्शन

हालांकि टॉप पदों पर लेफ्ट की जीत हुई है, लेकिन ABVP ने काउंसलर स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. संगठन का दावा है कि उसने 44 में से 23 काउंसलर सीटें जीती हैं. स्कूल ऑफ सोशल साइंस में ABVP को 25 साल बाद 2 सीटों पर जीत मिली है, जिसे संगठन के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ में भी ABVP ने 5 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.

क्या कहता है यह चुनाव?

इस चुनाव से साफ हुआ कि जेएनयू में लेफ्ट की पकड़ अभी भी मज़बूत है, लेकिन ABVP की ताकत भी तेजी से बढ़ रही है.
छात्र राजनीति में अब नए समीकरण बनते दिख रहे हैं, जो आने वाले समय में और रोचक हो सकते हैं.

calender
28 April 2025, 08:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag