‘जंगलराज वाले बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं, बिहार नहीं चाहता कट्टा सरकार...’ बिहार चुनाव रैली में PM मोदी का हमला

बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसा कि 'जंगल राज' वाले लोग तो बच्चों को 'रंगदार' बनाना सिखाते हैं. अगर ये सत्ता में आए तो अपराध, फिरौती और गुंडागर्दी का बोलबाला हो जाएगा. ऐसों को वोट मत दो, वरना बिहार फिर अंधेरे में डूब जाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: बिहार में चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया है. औरंगाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जंगलराज’ के लोग बिहार को फिर से अपराध, फिरौती और बंदूक की राजनीति की ओर धकेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब ‘कट्टा सरकार’ नहीं, विकास की सरकार चाहते हैं. पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य को ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा जो निवेश और रोजगार के माहौल को खत्म करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का भरोसा एनडीए के ईमानदार घोषणा पत्र और सुशासन पर है.

PM मोदी का तीखा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो जंगलराज वाले हैं, वे अब बच्चों को रंगदार बनाना सिखा रहे हैं. अगर ये लोग सत्ता में आए तो अपराध, रंगदारी और फिरौती का राज वापस आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि वे खुलेआम कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो कट्टा, डबल बैरल बंदूक, फिरौती और रंगदारी लौट आएगी. लेकिन बिहार अब बंदूकों वाली सरकार नहीं चाहता. बिहार अब सुशासन चाहता है.

बिहार को कट्टा और कुशासन नहीं विकास चाहिए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास निवेश और रोजगार के लिए हानिकारक सोच है. उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले हर वह चीज लेकर आते हैं जो निवेश और नौकरियों के लिए नुकसानदेह है. बिहार को ‘कट्टा सरकार’ नहीं चाहिए. बिहार को कुशासन नहीं चाहिए. एनडीए बिहार को विकसित राज्य बनाएगा. बिहार को एनडीए के ईमानदार विजन पर भरोसा है.

कांग्रेस और राजद पर तीखा कटाक्ष

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद दोनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को वे सीटें दी गई हैं जहां राजद पिछले 35-40 सालों से कभी जीत नहीं पाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि INDIA गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा राजद ने बंदूक की नोक पर छीन लिया है.

‘रिकॉर्ड वोटिंग जनता के विश्वास की निशानी’

पीएम मोदी ने पहले चरण की ऐतिहासिक मतदान दर पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कल बिहार के मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. राज्य के इतिहास में इतना ज्यादा मतदान प्रतिशत कभी नहीं हुआ. इस बार 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें माताओं और बहनों की भूमिका सबसे बड़ी रही. यह साफ संकेत है कि जनता नरेंद्र-नीतीश की जोड़ी के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा करती है. यह जनता का आशीर्वाद है कि बिहार अब विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag