score Card

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, अब सिर्फ 3 घंटे में तय होगा सफर, जानें किराया, टाइमिंग और अन्य डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक रेल कनेक्टिविटी की शुरुआत की है. यह सेवा 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद शुरू की गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। यह पहल 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद की गई है, जिससे अब कश्मीर घाटी पूरे देश से हर मौसम में जुड़ी रह सकेगी.

इस नए रेल मार्ग की शुरुआत से यात्रा का समय दो से तीन घंटे तक घट गया है। श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थस्थल कटरा और कश्मीर घाटी के बीच यह ट्रेन सेवा सिर्फ तीन घंटे में दूरी तय करेगी, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और भरोसेमंद विकल्प मिलेगा.

अब कटरा से श्रीनगर सिर्फ 3 घंटे में

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अब श्रीनगर और कटरा के बीच सफर को बेहद आसान और सुविधाजनक बना देंगी। जहां पहले यह यात्रा 5 से 6 घंटे में पूरी होती थी, अब यह सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन का सफर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल — चिनाब ब्रिज — से होकर गुजरेगा, जो इसे और भी खास बनाता है.

ट्रेन में मिलेंगी खास सुविधाएं

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष इंतज़ाम किए गए हैं:

सब-ज़ीरो तापमान में भी गर्माहट देने वाली तकनीक

ड्राइवर के कांच पर डी-फ्रॉस्टिंग सुविधा

थर्मल इंसुलेटेड शौचालय

हीटेड विंडस्क्रीन

विशेष रूप से कश्मीर के मौसम के अनुसार डिजाइन

यह ट्रेन पर्यटकों, श्रद्धालुओं और स्थानीय यात्रियों को समान रूप से बेहतरीन अनुभव देगी.

कब से शुरू होगी सेवा?

उत्तर रेलवे के अनुसार, यह सेवा 7 जून 2025 से शुरू हो रही है। दोनों ट्रेनों के नाम क्रमश: 26404/26403 और 26401/26402 हैं। यह ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी और बीच में बनिहाल स्टेशन पर रुकेंगी.

किराया कितना होगा?

दोनों ट्रेनों के लिए किराया इस प्रकार तय किया गया है:

ट्रेन नंबर 26401/26402:

चेयर कार: ₹715

एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹1,320

ट्रेन नंबर 26403/26404:

चेयर कार: ₹660

एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹1,270

जानिए टाइमिंग और रूट शेड्यूल

ट्रेन नंबर 26401

कटरा से प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे

श्रीनगर पहुंच: सुबह 11:08 बजे

श्रीनगर से वापसी: दोपहर 2:00 बजे

कटरा पहुंच: शाम 4:58 बजे

यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी.

ट्रेन नंबर 26403

कटरा से प्रस्थान: दोपहर 2:55 बजे

श्रीनगर पहुंच: शाम 5:53 बजे

वापसी (अगली सुबह): श्रीनगर से प्रस्थान

कटरा पहुंच: सुबह 8:00 बजे

यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी.

क्यों है यह प्रोजेक्ट खास?

इस ट्रेन सेवा से जम्मू और कश्मीर के बीच ‘हर मौसम’ की कनेक्टिविटी संभव हो गई है। इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कश्मीर घाटी की अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में भी उल्लेखनीय इजाफा होगा.
पीएम मोदी की यह पहल कश्मीर को भारत के अन्य हिस्सों से सामाजिक और आर्थिक रूप से और भी मजबूत जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है.

calender
06 June 2025, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag