score Card

'ट्रेन से कश्मीर टू कन्याकुमारी अब सपना नहीं हकीकत', रेल लिंक परियोजना का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के पूरा होने को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया. यह परियोजना राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, जिसने कश्मीर को भारत के रेलवे नेटवर्क से जोड़ा. इस परियोजना से रोजगार, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जो कश्मीर की आर्थिक तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में बहुप्रतीक्षित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के पूर्ण होने की घोषणा की और इसे देश की बुनियादी ढांचा विकास यात्रा में एक "ऐतिहासिक मील का पत्थर" बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा, "यह कार्यक्रम भारत की एकता, अडिग इच्छाशक्ति और संकल्प का उत्सव है. माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से अब कश्मीर भारत के विशाल रेलवे नेटवर्क से जुड़ चुका है. 'कश्मीर से कन्याकुमारी' का सपना, जो हमने केवल नारे के रूप में सुना था, अब रेल के माध्यम से साकार हुआ है."

राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है यह रेल परियोजना

मोदी ने यूएसबीआरएल परियोजना को देश की एकता का प्रतीक और जम्मू-कश्मीर के लोगों की दशकों पुरानी आकांक्षाओं की पूर्ति बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारत माता के विभाजित हिस्सों को जोड़ने का भावनात्मक प्रयास है. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को गति मिली और अब यह पूर्णता तक पहुंच गई है.

इंजीनियरिंग के अद्भुत नमूने भी बने आकर्षण का केंद्र

यूएसबीआरएल परियोजना की जटिलता और निर्माण में आई चुनौतियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि इस परियोजना ने इंजीनियरिंग और लॉजिस्टिक दोनों ही स्तरों पर कई बाधाएं प्रस्तुत कीं. लेकिन सरकार ने "चुनौतियों को चुनौती देने" का मन बनाकर काम को पूरा किया. उन्होंने कटरा में आयोजित कार्यक्रम में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज – चेनाब ब्रिज, भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज – अंजी खाद ब्रिज, और कश्मीर से पहली बार शुरू हुई सीधे संपर्क वाली रेल सेवा का उद्घाटन किया.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आई यह बड़ी उपलब्धि

यह ऐतिहासिक घोषणा ऐसे समय में हुई जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इस बर्बर हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि एक ओर देश आतंक के खिलाफ लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर विकास की नई लकीर खींच रहा है.

विकास का जरिया

यूएसबीआरएल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि व्यापार, रोजगार और पर्यटन के लिए भी नए रास्ते खोलेगा. यह रेल लिंक कश्मीर घाटी को भारत की आर्थिक धारा से जोड़ने में सहायक होगा, जिससे स्थानीय लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा.

calender
06 June 2025, 02:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag