score Card

'गार्डन की तो बहुत याद आएगी...', जब ऋषभ पंत ने मजाकिया अंदाज में रोहित के रिटायरमेंट पर दिया जवाब

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद, शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई. एयरपोर्ट पर ऋषभ पंत का मजाकिया वीडियो वायरल हो रहा है. पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा. युवा खिलाड़ियों को टीम में प्रमुख मौका मिला है, जिससे नई शुरुआत की उम्मीद बढ़ी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत एक नए युग की शुरुआत करने जा रहा है. इस बदलाव के बीच, शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने जा रही है, जहां युवा खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा.

एयरपोर्ट पर ऋषभ पंत का मजाकिया अंदाज वायरल

टीम के रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब उपकप्तान ऋषभ पंत मस्ती के मूड में नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंत, रोहित शर्मा के पुराने वायरल वीडियो का मजाक उड़ाते दिखते हैं.

एक फोटोग्राफर ने पंत से पूछा, "रोहित शर्मा कहाँ हैं?" इस पर पंत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं." इस मजाक पर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे और खुद पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. जब एक फैन ने पुछा कि क्या गार्डन की याद आएगी? तो पंत बोले, "हां, गार्डन की तो बहुत याद आएगी."

रोहित शर्मा के वायरल वीडियो से जुड़ा है मामला

बता दें कि रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी चर्चा में आया था, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को गार्डन में न घूमने की हिदायत दी थी, और उसमें उन्होंने कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था और उस पर कई मीम्स भी बने थे. ऋषभ पंत का यह मजाक उसी वीडियो पर आधारित था.

शुभमन गिल को कप्तानी, पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया. ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. यह जोड़ी अब इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत का नेतृत्व करेगी.

इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट 20 जून से

टीम इंडिया इंग्लैंड में एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा. इससे पहले खिलाड़ी एक इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलेंगे ताकि वे स्थानीय परिस्थितियों में ढल सकें.

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड

भारत की टेस्ट टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन है. टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कैप्टन) ऋषभ पंत (विकेटकीपर और वाइस कैप्टन), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

calender
06 June 2025, 02:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag