गुजरात जीतने निकले केजरीवाल, ‘गुजरात जोड़ो’ अभियान का आगाज़
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' की शुरुआत करते हुए युवाओं से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की. उन्होंने विसावदर की जीत को बदलाव की शुरुआत बताया और बीजेपी-कांग्रेस पर तीखा हमला किया. केजरीवाल ने 2027 में गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के विस्तार के लिए 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' की शुरुआत कर दी है. बुधवार को अहमदाबाद में लॉन्च हुए इस अभियान के साथ ही केजरीवाल ने राज्य की सत्ता को बदलने की घोषणा कर दी. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे 9512040404 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर ईमानदारी, विकास और बदलाव की इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल हों.
केजरीवाल ने हाल ही में विसावदर उपचुनाव में मिली जीत को "ईमानदारी की जीत" करार देते हुए कहा कि यह महज एक सीट की नहीं, बल्कि गुजरात में परिवर्तन की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि “भगवान विसावदर की जीत के ज़रिए जनता को संदेश देना चाहता है कि अब बदलाव का वक्त आ गया है.”
बीजेपी-कांग्रेस पर तीखा हमला
केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात की सत्ता में पिछले 30 वर्षों से यही दो पार्टियां रही हैं, जिन्होंने मिलकर राज्य को बर्बाद किया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह सत्ता के नशे में चूर होकर जनता को भूल गई है, और कांग्रेस को “बीजेपी की जेब में बैठी प्रेमिका” बताया जो चोरी-छिपे मिलती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी-कांग्रेस का रिश्ता न भाई-बहन का है, न पति-पत्नी का, बल्कि ये छिप-छिप कर मिलने वाले प्रेमी-प्रेमिका हैं. समाज इनकी जोड़ी को स्वीकार नहीं करता.”
गुजरात की बदहाली के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया
केजरीवाल ने सूरत में आई बाढ़, टूटी सड़कों, बिजली कटौती और बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह बीजेपी के 30 साल के कुशासन का नतीजा है. उन्होंने कहा, “राजकोट से जूनागढ़ तक पहुंचने में 3.5 घंटे लग गए. 30 साल में सड़क तक नहीं बना सके. जब जनता खड़ी होती है, तो सिंहासन डोल जाते हैं.” उन्होंने कहा कि सीआर पाटिल जैसे नेता विधायक तोड़ने की बात करते हैं, जबकि उन्हें जनता की सेवा करनी चाहिए थी. “यह गर्व की नहीं, शर्म की बात है.”
2027 में 'जनता का राज' लाने का दावा
केजरीवाल ने भरोसा जताया कि आम आदमी पार्टी 2027 में गुजरात में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि “अब जनता के पास विकल्प है. विसावदर की जीत एक सेमीफाइनल थी, फाइनल 2027 में होगा. अब गुजरात में जनता का राज आएगा, भ्रष्टाचारियों का राज जाएगा.”
युवाओं से की नेतृत्व संभालने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो युवाओं को मौका देती है. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों में रिश्तेदारों से सारी सीटें भरी होती हैं, लेकिन “आप” में आम लोगों को टिकट मिलता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पार्टी से जुड़ें और दो साल मेहनत करके गुजरात की राजनीति बदलें.


