न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान क्रैश हुआ स्काइडाइविंग प्लेन, 15 लोग थे सवार
न्यू जर्सी के क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब टेकऑफ के दौरान एक स्काइडाइविंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से पांच घायल हुए हैं. अधिकारियों ने इस हादसे को बड़ी घटना करार दिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

New Jersey Plane Crash: न्यू जर्सी के क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर बुधवार शाम एक भीषण विमान हादसा हुआ. टेकऑफ के दौरान स्काइडाइविंग के लिए उपयोग में लाया जा रहा एक सेसना 208 बी विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से पांच घायल बताए जा रहे हैं.
यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे हुआ, जब विमान रनवे से उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था. यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और स्थानीय आपातकालीन एजेंसियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहत कार्य तुरंत शुरू किया गया.
टेकऑफ के वक्त हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को न्यू जर्सी के क्रॉस कीज एयरपोर्ट से सेसना 208 बी नामक विमान स्काइडाइविंग के लिए उड़ान भर रहा था. लेकिन टेकऑफ के दौरान ही यह विमान रनवे से असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 15 लोग सवार थे, जिनमें से कई स्काइडाइविंग के लिए जा रहे थे.
पांच लोग घायल
ग्लूसेस्टर काउंटी की आपातकालीन प्रबंधन इकाई ने इस हादसे को "बड़ी घटना" घोषित किया है. अधिकारियों ने बताया कि पांच घायल व्यक्तियों को तुरंत कैमडेन स्थित कूपर यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, घायलों की स्थिति को लेकर अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
FAA ने शुरू की जांच
यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. घटना से जुड़े विस्तृत तथ्य और दुर्घटना के पीछे की असल वजहों को जानने के लिए FAA और संबंधित एजेंसियां जांच में जुटी हैं.


