score Card

पीएम मोदी को घाना सरकार का सर्वोच्च सम्मान, भारत के लिए गर्व का पल

घाना की राजधानी अक्करा में राष्ट्रपति महामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने यह सम्मान भारत के नागरिकों को समर्पित किया और घाना की सरकार व जनता का आभार व्यक्त किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे, जहां राजधानी अक्करा के कोटोक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे और उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा के साथ तीन दशकों के अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री ने घाना की ज़मीन पर कदम रखा है.

पीएम मोदी के स्वागत के लिए विशेष प्रोटोकॉल अपनाया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और 21 तोपों की सलामी के साथ सम्मानित किया गया. यह यात्रा न केवल राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्तों को भी नई मजबूती देने वाली है.

घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया सम्मानित

अक्करा में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ प्रदान किया. इस सम्मान को प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 1.4 अरब भारतीयों को समर्पित किया और घाना की सरकार व जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों, सांस्कृतिक विविधता और युवाओं की उम्मीदों का प्रतीक है.

पीएम मोदी को घाना सरकार का सर्वोच्च सम्मान

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस सम्मान को लेकर एक भावुक पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा, "यह पुरस्कार हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, सांस्कृतिक विविधता और भारत-घाना मित्रता को समर्पित है. यह सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारत हमेशा घाना के साथ एक विश्वसनीय मित्र और विकास भागीदार के रूप में खड़ा रहेगा.

भारत के लिए गर्व का पल

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई. इसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और तकनीकी सहयोग पर चर्चा हुई. बैठक के बाद भारत और घाना के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इन समझौतों से दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-अफ्रीका संबंधों में एक नई ऊर्जा का संचार करती है और भारत की वैश्विक भूमिका को और सशक्त बनाती है.

calender
03 July 2025, 07:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag