score Card

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, IRCTC की भारत गौरव ट्रेन से श्रीराम पथ के दर्शन

भारतीय रेलवे ने श्रीराम भक्तों के लिए एक खास पहल के तहत 'श्री रामायण यात्रा' को भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दोबारा शुरू किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय रेलवे ने श्रीराम भक्तों के लिए एक खास पहल के तहत 'श्री रामायण यात्रा' को भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दोबारा शुरू किया है. यह यात्रा 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' जैसे सरकारी अभियानों को बढ़ावा देती है. यह विशेष रेल यात्रा 25 जुलाई 2025 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.

कुल 17 दिनों की होगी यात्रा

यह धार्मिक यात्रा कुल 17 दिनों की होगी. इसमें श्रीराम से जुड़े कई पवित्र स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे स्थान शामिल हैं. इस ट्रेन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय एसी वर्ग में कुल 150 यात्रियों के लिए स्थान है. यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों से यात्रा में शामिल हो सकते हैं. आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के लिए 25% अग्रिम भुगतान की सुविधा भी दी है.

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है ट्रेन 

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे- दो शानदार रेस्तरां, आधुनिक किचन, स्नानघर, सेंसरयुक्त टॉयलेट, फुट मसाजर, सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट से यात्रा की शुरुआत होगी. नंदीग्राम के भारत मंदिर, सीतामढ़ी और नेपाल के जनकपुर स्थित राम-जानकी मंदिर का भी दर्शन कराया जाएगा.

यात्रा में बक्सर के रामरेखा घाट, वाराणसी के काशी विश्वनाथ और संकट मोचन मंदिर, प्रयागराज, श्रींगवेरपुर और चित्रकूट में रात्रि ठहराव रहेगा. इसके बाद नासिक, हम्पी और रामेश्वरम में भी दर्शनीय धार्मिक स्थल शामिल हैं. यह यात्रा लगभग 7600 किमी की दूरी तय करेगी.

जानें पैकेज मूल्य

पैकेज मूल्य 3 एसी के लिए ₹1,17,975, 2 एसी के लिए ₹1,40,120, 1 एसी केबिन के लिए ₹1,66,380 और कूपे के लिए ₹1,79,515 है. इसमें ट्रेन, होटल, भोजन, दर्शनीय स्थल भ्रमण, बीमा और टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं. बुकिंग हेतु irctctourism.com पर या फोन नंबर 8595931047, 8287930299, 8882826357 पर संपर्क करें.

calender
02 July 2025, 10:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag