score Card

गिल की ऐतिहासिक पारी, कप्तान के तौर पर लगातार दो टेस्ट में जड़ा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर खुद को एक भरोसेमंद और परिपक्व खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अपनी बल्लेबाज़ी और कप्तानी दोनों से क्रिकेट प्रेमियों को बेहद प्रभावित किया है. कप्तान के रूप में खेलते हुए गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर खुद को एक भरोसेमंद और परिपक्व खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. उनकी तकनीक, धैर्य और नेतृत्व क्षमता ने यह साबित कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य के मजबूत स्तंभ बन सकते हैं.

गिल ने 199 गेंदों में शतक किया पूरा 

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 199 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने यह शतक जो रूट की गेंद पर चौका मारकर पूरा किया. इससे पहले हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में 147 रन की शानदार पारी खेली थी.

विजय हजारे, गावस्कर और कोहली लगा चुके हैं दोहरा शतक 

कप्तानी में लगातार दो टेस्ट शतक लगाने वाले गिल अब भारतीय क्रिकेट के इतिहास में उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक बनाए हैं. इस सूची में उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. विजय हजारे ने 1951 में अपने पहले दो टेस्ट में क्रमशः 164 और 155 रन बनाए थे, जबकि गावस्कर और कोहली ने भी शुरुआती टेस्टों में दोहरा शतक और बड़ी पारियां खेली थीं.

गिल का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. एक युवा कप्तान के रूप में उन्होंने दिखा दिया है कि उन पर भरोसा किया जा सकता है. यदि वे इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो वह न केवल टीम इंडिया के लिए एक सफल कप्तान बन सकते हैं, बल्कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की सूची में भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.

calender
02 July 2025, 11:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag