score Card

वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से ‘संघ गीत’ गवाने पर केरल के मुख्यमंत्री ने जताई नाराज़गी, रेलवे पर लगाया गंभीर आरोप

केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूली छात्रों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गीत गवाने की घटना पर आपत्ति जताई है. ये मामला एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में सामने आया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूली छात्रों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गीत गवाने की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. यह मामला एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में सामने आया. रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने छात्रों को यह गीत गाने के लिए प्रेरित या बाध्य किया. इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रेलवे अधिकारियों का यह कदम अनुचित है और इसका विरोध किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री विजयन ने दी तीखी प्रतिक्रिया 

टीवी चैनलों पर प्रसारित विजुअल्स में वंदे भारत एक्सप्रेस के भीतर छात्र संघ गान गाते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री विजयन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आयोजित आधिकारिक कार्यक्रम में किसी राजनीतिक या वैचारिक संगठन का गीत गवाना संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन है. उन्होंने इसे “धार्मिक उन्माद फैलाने वाला कृत्य” बताते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए किया जा रहा है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है.

हास्यास्पद बताया सोशल मीडिया पोस्ट

विजयन ने आगे कहा कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर “देशभक्ति गीत” के नाम से साझा करना हास्यास्पद और भ्रामक है. उन्होंने कहा कि यह दक्षिण रेलवे और हमारे राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन का मजाक उड़ाने जैसा है. आज रेलवे संघ के साम्प्रदायिक एजेंडा को आगे बढ़ाने का मंच बनता जा रहा है. यह वही संगठन है जिसने आज़ादी की लड़ाई में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को धोखा दिया था.

ट्रेन के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ऑनलाइन माध्यम से एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन (06652) शनिवार सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर ढोल-नगाड़ों के बीच एर्नाकुलम स्टेशन से रवाना हुई, जबकि इसके प्रस्थान का निर्धारित समय सुबह 8 बजे था.

इस नई वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया था. ट्रेन में केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए कई स्कूली बच्चे सवार थे.

मुख्यमंत्री विजयन ने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकारी मंचों का उपयोग किसी भी प्रकार के राजनीतिक या धार्मिक प्रचार के लिए नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान की भावना के खिलाफ है.

calender
08 November 2025, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag