'BJP ने नीतीश कुमार को मानसिक रूप से रिटायर कर दिया...', CWC की मीटिंग में क्या-क्या बोले खड़गे?
Bihar Assembly elections 2025: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार को “मानसिक रूप से रिटायर” और “बोझ” बताने का आरोप लगाया.

Bihar Assembly elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'मानसिक रूप से रिटायर' कर रही है और उन्हें 'बोझ' बता रही है. खड़गे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के 'भ्रष्ट शासन' के अंत का संकेत होंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. इसके साथ ही, कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए मतदाता सूची में हेरफेर और 'वोट चोरी' की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर ये दिखाया गया कि पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
#WATCH Patna, Bihar: Congress President Mallikarjun Kharge says, "...The foundation of democracy is fair and transparent elections. However, serious questions are being raised today about the impartiality and transparency of the Election Commission itself. Revelations have… pic.twitter.com/afVNbIXNv3
— ANI (@ANI) September 24, 2025
लोकतंत्र की रक्षा और ऐतिहासिक संदर्भ
खड़गे ने 85 साल पहले रामगढ़ में संविधान सभा प्रस्ताव की ऐतिहासिक शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि उन नेताओं ने 'एक व्यक्ति, एक वोट' का अधिकार सुनिश्चित किया. उन्होंने चेतावनी दी कि आज का लोकतंत्र चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर उठ रहे सवालों से खतरे में है. खड़गे ने केंद्र सरकार को अर्थव्यवस्था में सुस्ती, बढ़ती बेरोजगारी और सामाजिक विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि दो करोड़ रोजगार देने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ, युवा बेरोजगार हैं और नोटबंदी व GST जैसी नीतियों ने अर्थव्यवस्था को बाधित किया है.
बिहार में ‘डबल इंजन’ का दावा खोखला
खड़गे ने बिहार की कमजोर आर्थिक स्थिति पर भी सवाल उठाया. इसके साथ ही, कहा कि भाजपा- नेतृत्व वाली NDA सरकार ने जनवरी 2024 में सत्ता में लौटते हुए राज्य में कोई विशेष केंद्रीय पैकेज नहीं दिए. उन्होंने कहा कि बिहार में 15% से ज्यादा बेरोजगारी, युवाओं का पलायन और भर्ती घोटाले के विरोध में पुलिस कार्रवाई जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में आंतरिक तनाव स्पष्ट है और बीजेपी नीतीश कुमार को 'बोझ' मान रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि 2025 का बिहार चुनाव एक ऐतिहासिक घटना होगी, जो मोदी सरकार के पतन का संकेत देगी.


