score Card

Indian Gangster: भारत के वो टॉप गैंगस्टर, जिनके इशारों पर बदल जाती थी पूरी कहानी

Indian Gangster: मुंबई में कई सारे अंडरवर्ल्ड डॉन रहे चुके है. जिसमें कुछ ऐसे फेमस गैंगस्टर थे जो पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे. आइए जानते है देश के टॉप गैंगस्टर के बारे में.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Indian Gangster: मुंबई में हाजी मस्तान से लेकर दाऊद इब्राहिम तक कई अंडरवर्ल्ड डॉन रहे हैं. जिन्होंने कई सारे मासूम लोगों की जान ली है. ये माफिया पैसो के लिए  किसी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. इनमें करीम लाला, हाजी मस्तान, वरदराजन मुदलियार, करीम लाला और दाऊद इब्राहिम का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. आइए, आज हम आपको भारत के टॉप गैंगस्टर और उनके आपराधिक किस्सों के बारे में बताते हैं...

हाजी मस्तान

गैंगस्टर की लिस्ट में सबसे पहला नाम हाजी मस्तान का आता है. ये मुंबई का पहला अंडरवर्ल्ड डॉन था. जिसको बाहुबली माफिया तस्कर हाजी मस्तान भी कहते थे. हाजी मस्तान का जन्म तमिलनाडु के कुड्डालोर में 1 मार्च 1926 को हुआ था. उसने 1970 तक मुंबई में अपना साम्राज्य बना लिया था. कहा जाता है की हाजी को मर्सिडीज की सवारी करने का काफी शौक था. साथ ही विदेशी सिगार और सिगरेट पीने का भी शौक था

करीम लाला 

करीम लाला का जन्म अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में 1921 में हुआ था. करीम तस्करी के साथ-साथ समेत गैरकानूनी काम करता था. हाजी मस्तान ने उसे असली डॉन कहा था. जरायम की दुनिया में उसकी तूती बोलती थी. वो महज 21 साल की उम्र में पेशावर के रास्ते मुंबई पहुंचे. 1940 तक तस्करी के कार्यों पर उनका दबदबा हो गया. इसके बाद उन्होंने जुए और शराब की दुकानें भी खोलीं.

वरदराजन मुदलियार

वरदराजन मुदलियार का जन्म द्रास प्रेसीडेंसी के थूटूकुडी में 1926 में हुआ था. जल्दी अमीर बनने की चाहत ने अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बादशाह बना डाला था. वरदराजन मुदलियार को जल्द अमीर बनने की चाहत ने अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बेताज बादशाह बना डाला। उसका जन्म मद्रास प्रेसीडेंसी के थूटूकुडी में 1926 में हुआ था .वरदराजन शुरुआत में छोटी-मोटी नौकरी करते थे, लेकिन बाद में वह मुंबई चले आए और रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने लगे. उस वक्त उनकी उम्र 34 साल थी. कुली के रूप में काम करने के दौरान ही वह अवैध शराब के कारोबार में शामिल हो गया. 

दाऊद इब्राहिम

मुंबई अंडरवर्ल्ड में दाऊद इब्राहिम का नाम सबसे उपर आता है. दाऊद इब्राहिम मोस्टवांटेड अपराधियों की लिस्ट में पहले नंबर पर स्थान है. ये कई आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है. साथ ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई का संरक्षण मिला हुआ है. दाऊद 1993 में मुंबई ब्लास्ट का मुख्य मास्टरमाइंड है.

छोटा राजन

बड़ा राजन की 1982 में हत्या हो गयी थी. जिसके बाद छोटा राजन उसके धंधों को आगे बढ़ाया. उसने   बड़ा राजन के हत्यारों को जान से मारने की कसम खाई. अब्दुल कुंजू को छोटा राजन का इतना खौफ था कि उसने एक साल बाद नौ अक्टूबर 1983 को पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया, लेकिन छोटा राजन ने कई बार उसकी हत्या की कोशिश की, लेकिन वह हर बार बच जाता था.

calender
18 December 2023, 12:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag