score Card

कोलकाता गैंगरेप केस में चौंकाने वाला दावा, महिला आयोग की सदस्य ने कहा- कुछ छिपाया जा रहा है...

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने पुलिस पर असहयोग और सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया है. अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और SIT इस मामले की जांच में जुटी है. कुछ छिपाने का प्रयास किया जा रहा है

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में पहली वर्ष की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने राज्य की कानून व्यवस्था पर  सवाल खड़े कर दिए हैं. 25 जून को हुई इस अमानवीय घटना के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सक्रिय हो गया है. महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार रविवार को कॉलेज कैंपस का दौरा करने पहुंचीं और मामले में पुलिस की भूमिका पर गंभीर संदेह जताया.

अर्चना मजूमदार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दावा किया कि मामले में सच्चाई को दबाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ना केवल पीड़िता की जानकारी देने में असफल रही, बल्कि मौके पर उनके साथ अभद्रता भी की गई. उन्होंने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली स्थित महिला आयोग मुख्यालय को सौंपने की बात कही.

पीड़िता का कोई अता-पता नहीं, पुलिस बेबस: NCW

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि पुलिस हमें ये तक नहीं बता सकी कि पीड़िता फिलहाल कहां है. मैं उससे मिलना चाहती थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने आगे कहा कि हम पीड़िता के साथ हैं और जब तक वो चाहेंगी, हम हर संभव सहायता करते रहेंगे.

परिजनों से मुलाकात जरूरी: आयोग की प्राथमिकता

अर्चना मजूमदार ने ये भी कहा कि वो छात्रा के माता-पिता से भी मिलना चाहती हैं ताकि ये समझ सकें कि उन्हें क्या सहायता चाहिए- सुरक्षा, शिक्षा में मदद या कानूनी सहयोग. उन्होंने साफ किया कि पीड़िता को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और आयोग उसका हर कदम पर साथ देगा.

पुलिस अधिकारियों से झड़प

कॉलेज परिसर में अर्चना मजूमदार की टीम और मौजूद पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. एक एसीपी रैंक के अधिकारी ने उनके साथ आए दो लोगों को परिसर में प्रवेश से पहले मोबाइल नंबर दर्ज कराने और वीडियो/फोटो रिकॉर्डिंग ना करने की शर्त रखी. बावजूद इसके, अर्चना मजूमदार कॉलेज के उस गार्ड रूम तक पहुंचीं, जहां गैंगरेप की घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर सकी, लेकिन इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट आयोग को सौंपूंगी.

SIT कर रही है जांच, गार्ड समेत 4 गिरफ्तार

इस मामले में अब तक 3 आरोपी छात्र और कॉलेज का एक सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार किया जा चुका है. कोलकाता पुलिस ने एक पांच सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है, जिसकी कमान एक सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी के हाथ में है. SIT जांच को समयबद्ध तरीके से अंजाम देने में जुटी है और घटनास्थल से कई अहम सबूत भी जुटाए जा चुके हैं.

calender
29 June 2025, 08:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag