score Card

कोलकाता फिर शर्मसार: लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 25 जून की रात छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने कॉलेज के एक पूर्व छात्र और दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने कॉलेज के कमरे में वारदात को अंजाम दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज से सामने आई दरिंदगी की ताजा घटना ने एक बार फिर पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. एक छात्रा के साथ कॉलेज परिसर के अंदर ही सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे न केवल शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं, बल्कि महिलाओं की असुरक्षा का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है. इससे पहले भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे बंगाल को हिला दिया था और डॉक्टरों के बड़े आंदोलन का कारण बनी थी. लेकिन दुख की बात है कि एक साल के भीतर ही ऐसा जघन्य अपराध फिर सामने आया है.

घटना 25 जून की रात की है जब पीड़िता को कथित तौर पर कॉलेज के ही एक कमरे में बुलाया गया. आरोप है कि वहां तीन लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह सब रात साढ़े सात बजे से लेकर करीब 10:50 बजे तक चलता रहा. वह रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी हैवानियत पर उतरे रहे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया और 26 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी को 27 जून की रात पकड़ा गया.

आरोपी: पूर्व छात्र और कॉलेज कर्मचारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि संस्थान से ही जुड़े थे. तीनों में से एक आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है, जिसने 2022 में अपना डिग्री कोर्स पूरा किया था. दो अन्य आरोपी कॉलेज के मौजूदा कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और डिजिटल साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस जांच में जुटी, मेडिकल जांच पूरी

पीड़िता की शिकायत पर उसे नेशनल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच करवाई गई. मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर गैंगरेप की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन अब तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी कस्टडी की मांग करेगी.

कॉलेज की चुप्पी पर उठे सवाल

घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. अब तक कॉलेज की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता का माहौल बन गया है.

calender
27 June 2025, 01:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag