'कानून जनता को तंग करने के लिए नहीं बल्कि सुविधा और सुरक्षा...' IndiGo विवाद के बीच प्रधानमंत्री का बड़ा बयान
इंडिगो के हजारों फ्लाइट्स रद्द होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कानून और नियम जनता को तंग करने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए होते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से लाखों यात्री परेशान हैं, एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा सातवें आसमान पर है.

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के हालिया संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ संदेश दिया है कि किसी भी नियम या कानून का इस्तेमाल आम जनता को परेशान करने के लिए नहीं होना चाहिए. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उन्होंने यह बात रखी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ आर्थिक सुधार ही नहीं बल्कि आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने वाले सुधार भी जरूरी हैं.
प्रधानमंत्री ने बैठक में सांसदों को गाइडलाइन देते हुए कहा कि भारतवासी होने के नाते सभी को सरकार से तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी कानून या नियम ऐसा नहीं होना चाहिए, जो आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बने.
पीएम मोदी का संदेश
किरण रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कानून-नियम अच्छा है लेकिन सिस्टम को ठीक करने के लिए हैं, जनता को परेशान करने के लिए नहीं. उन्होंने संसदीय दल को निर्देश दिए कि सभी सुधार इस तरह हों कि देशवासियों की जिंदगी बेहतर बने और उन्हें सरकारी प्रक्रियाओं से कोई मुश्किल न हो.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तीसरे कार्यकाल में देश को तेजी से काम करने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा. उन्होंने सांसदों को स्पष्ट किया कि सुधार केवल कागजों और नीतियों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसका असर सीधे लोगों की जिंदगी पर महसूस होना चाहिए.
इंडिगो संकट
इंडिगो के ऑपरेशन में आए संकट के कारण मंगलवार को भी सैकड़ों उड़ानें प्रभावित रहीं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 13 उड़ानें या तो रद्द रही या नहीं चल पाईं. इनमें आठ प्रस्थान उड़ानें और पांच आगमन उड़ानें शामिल हैं. अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजे तक 16 उड़ानों को रद्द किया गया. वहीं बेंगलुरु और हैदराबाद से करीब 180 उड़ानें प्रभावित रहीं.
सरकार का कदम
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार इंडिगो के ‘स्लॉट’ में कटौती करेगी और कुछ मार्गों पर उसकी उड़ानें अन्य घरेलू एयरलाइंस को दी जा सकती हैं. राहुल भाटिया द्वारा संचालित यह एयरलाइन प्रतिदिन 90 से अधिक घरेलू और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्थलों से 2,200 से ज्यादा उड़ानें चलाती है.


