LDA दे रहा UP में घर खरीदने का सुनहरा मौका, खरीदारों को मिलेगी लाखों की छूट: तुरंत पढ़ें ये खबर
LDA Flat: एलडीए की 50वीं वर्षगांठ पर लखनऊ में फ्लैट खरीदने वालों को 1-2.5 लाख रुपये तक की छूट का शानदार मौका मिल रहा है. आकर्षक भुगतान योजनाओं और प्राइम लोकेशन्स पर फ्लैट्स के साथ ऑफर 31 दिसंबर तक उपलब्ध है.

LDA Flat: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानी में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक शानदार अवसर प्रस्तुत किया है. अपनी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर एलडीए ने फ्लैट खरीदने पर आकर्षक छूट की घोषणा की है. यह ऑफर 22 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगा.
फ्लैट्स की कीमत और छूट की श्रेणियां
आपको बता दें कि एलडीए ने विभिन्न बजट की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट्स की पेशकश की है. ये फ्लैट्स 23 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं. छूट की श्रेणियां कुछ इस प्रकार हैं:-
- ₹22 लाख से ₹50 लाख तक के फ्लैट्स: ₹1 लाख तक की छूट.
- ₹50 लाख से ₹75 लाख तक के फ्लैट्स: ₹1.5 लाख तक की छूट.
- ₹75 लाख से अधिक के फ्लैट्स: ₹2.5 लाख तक की छूट.
- यह छूट पहले से मौजूद लाभों के अतिरिक्त होगी.
आसान भुगतान योजना
वहीं आपको बताते चले कि सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 25% भुगतान पर फ्लैट का कब्जा तुरंत दिया जाएगा. सामान्य नागरिकों को 35% भुगतान पर कब्जा मिल सकेगा. बाकी राशि 45 दिनों में चुकाने पर खरीदारों को अतिरिक्त 6% छूट का लाभ मिलेगा.
पहले आओ, पहले पाओ का मौका
बता दें कि यह योजना पहले ''आओ, पहले पाओ'' के आधार पर काम करेगी. इच्छुक ग्राहक लखनऊ की प्राइम लोकेशन पर अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार फ्लैट्स चुन सकते हैं.
फ्लैट बुकिंग और जानकारी के लिए संपर्क करें
इसके अलावा आपको बता दें कि एलडीए ने फ्लैट्स से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट की सुविधा भी दी है. अधिक जानकारी के लिए आप 7081100460 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर http://ldaonline.co.in पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सपनों का घर पाने का मौका न चूकें
हालांकि अगर आप लखनऊ में अपने सपनों का आशियाना बनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है. इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं.


