score Card

4850 करोड़ का Loan, कई प्रोजेक्ट में निवेश...पीएम मोदी ने मालदीव दौरे पर किए बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत ने ₹4,850 करोड़ की लोन सहायता, 3,300 सामाजिक आवासों का हस्तांतरण और कई सामुदायिक विकास परियोजनाओं की घोषणा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने भारत और मालदीव के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा दी है. मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का माले एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया, जहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने खुद उनका अभिनंदन किया. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई.

ये पीएम मोदी का बतौर प्रधानमंत्री तीसरा मालदीव दौरा है और मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली आधिकारिक यात्रा भी है. इस दौरे के दौरान भारत और मालदीव के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं, जो दोनों देशों के रणनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और सशक्त बनाएंगे.

भारत देगा मालदीव को ₹4,850 करोड़ की लोन सहायता

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान मालदीव को ₹4,850 करोड़ की नई ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ मुहैया कराने की घोषणा की है. इस वित्तीय सहायता से मालदीव में बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं पूरी की जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये आर्थिक सहयोग मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा और विकास में सहायता करेगा.

भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते की शुरुआत

दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (IMFTA) को लेकर बातचीत की शुरुआत भी इस यात्रा का अहम हिस्सा रही. इस समझौते के बाद भारत और मालदीव के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और दोनों देशों के उत्पाद एक-दूसरे के बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बन पाएंगे. भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट का संयुक्त रूप से विमोचन किया गया. ये डाक टिकट दोनों देशों की साझी विरासत और दोस्ताना संबंधों को और अधिक प्रकट करता है.

3,300 सामाजिक आवास इकाइयों का हस्तांतरण

भारत की बायर्स क्रेडिट सुविधा के अंतर्गत निर्मित 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों का सफलतापूर्वक उद्घाटन और हस्तांतरण हुआ. ये आवास मालदीव के नागरिकों को सम्मानजनक और किफायती जीवन जीने की दिशा में एक ठोस कदम हैं. मालदीव के आद्दू सिटी में भारत की सहायता से विकसित सड़क और जलनिकासी परियोजना का उद्घाटन हुआ. इस परियोजना से स्थानीय निवासियों को आधारभूत सुविधा मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा. 

भारत की ओर से मालदीव में 6 उच्च-प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई. इसके साथ ही, भारत ने 72 वाहन और अन्य उपकरण भी सौंपे जो स्थानीय प्रशासन और विकास कार्यों में सहायक होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत, मालदीव का सबसे निकटतम और विश्वासपात्र पड़ोसी है. हम संकट की हर घड़ी में मालदीव के साथ खड़े रहे हैं- चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या महामारी. उन्होंने आगे कहा कि भारत के सहयोग से निर्मित 4,000 सामाजिक आवास इकाइयां आज हजारों मालदीववासियों के लिए स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक हैं.

calender
25 July 2025, 07:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag