score Card

भगवान राम होश खो चुके थे... कवि वैरामुथु के विवादित बयान पर भड़की BJP

तमिल कवि वैरामुथु के भगवान राम पर दिए बयान से राजनीतिक विवाद भड़क गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सीता से अलग होने के बाद राम ने होश खो दिया था. बीजेपी ने इसे हिंदू आस्थाओं पर हमला बताते हुए वैरामुथु से करोड़ों राम भक्तों से माफी मांगने की मांग की है.

Vairamuthu statement: तमिलनाडु के मशहूर गीतकार और कवि वैरामुथु के भगवान राम पर दिए गए बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. एक साहित्यिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि माता सीता से अलग होने के बाद भगवान राम ने 'अपना होश खो दिया था'. इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने उन पर हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है.

ये कार्यक्रम उस समय आयोजित किया गया था जब वैरामुथु को मध्यकालीन तमिल कवि कंबर के नाम पर दिए जाने वाले एक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कंबर ने रामायण का तमिल संस्करण ‘कंब रामायण’ लिखा था. इसी मंच से वैरामुथु के विवादित बयान ने राजनीतिक बहस को हवा दे दी.

वैरामुथु का बयान और IPC का हवाला

कार्यक्रम में बोलते हुए वैरामुथु ने कहा कि सीता से अलग होने के बाद राम ने अपना होश खो दिया, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या कर रहे हैं. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 84 के तहत, अगर कोई व्यक्ति मानसिक विकार या अस्वस्थता की स्थिति में कोई कार्य करता है, तो वो अपराध नहीं माना जाता. उन्होंने आगे कहा कि कंबर शायद कानून नहीं जानते थे, लेकिन वे समाज और मानव मन को भली-भांति समझते थे. राम पूरी तरह निर्दोष हैं, उन्हें क्षमा कर दिया गया है- ये राम को इंसान और कंबर को ईश्वर जैसा बना देता है.

BJP का कड़ा विरोध

भाजपा नेता सी.आर. केसवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वैरामुथु के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने लिखा- वैरामुथु रामासामी बार-बार हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के दोषी रहे हैं. अब उन्होंने कंब रामायण की गलत व्याख्या कर भगवान राम के बारे में ऐसे कहा. उन्होंने आगे कहा कि वैरामुथु ने कंब रामायण की व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान राम ने अपना होश खो दिया था, इसलिए IPC 84 के तहत उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. वैरामुथु एक कलंक हैं और उन्हें तुरंत करोड़ों राम भक्तों और हिंदू धर्म से माफी मांगनी चाहिए.

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दिया बयान

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मौजूद थे. भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में इस तरह के बयान से राज्य सरकार की सोच भी सामने आती है, जबकि DMK की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

calender
12 August 2025, 05:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag