कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीजेपी मंत्री कुंवर विजय शाह का विवादित बयान, कांग्रेस ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर सांप्रदायिक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'उसी समुदाय की बहन' को पाकिस्तान में भेजकर बदला लिया. कर्नल कुरैशी ऑपरेशन का हिस्सा नहीं थीं, सिर्फ मीडिया ब्रीफिंग में मौजूद थीं. कांग्रेस ने इसे महिलाओं और सेना का अपमान बताया और बर्खास्तगी की मांग की. शाह ने सफाई में कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.

मध्य प्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार कारण बना है उनका सांप्रदायिक स्वर में दिया गया बयान, जो उन्होंने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया. कर्नल कुरैशी ने भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को जानकारी दी थी. यह ऑपरेशन पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई थी.
विवादास्पद बयान का वीडियो वायरल
13 मई को महू के नज़दीक मानपुर कस्बे में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान शाह ने भाषण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को उन्हीं के समुदाय की एक बहन के माध्यम से जवाब दिया. उन्होंने कहा, "जिन्होंने पहलगाम में हमारी बेटियों को विधवा किया, उनके लिए हमने उन्हीं की एक बहन को भेजा." इस बयान के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
कर्नल कुरैशी का ऑपरेशन से कोई सीधा संबंध नहीं
हकीकत यह है कि कर्नल सोफिया कुरैशी प्रत्यक्ष रूप से ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा नहीं थीं. उन्होंने और विंग कमांडर सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ सिर्फ नई दिल्ली में मीडिया को ब्रीफ किया था. वे किसी सैन्य अभियान में नहीं गई थीं, जैसा कि शाह के बयान से संकेत मिलता है.
कांग्रेस और जनता का तीखा विरोध
विपक्षी दल कांग्रेस ने शाह के बयान को महिलाओं और सेना का अपमान करार दिया. पार्टी प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने इसे “सांप्रदायिकता की सारी सीमाएं पार करने वाला बयान” बताया और मांग की कि शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी करने के लिए पहले भी चर्चित रहे हैं.
शाह की सफाई
विवाद बढ़ने पर विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा, "कुछ लोग मेरे बयान का गलत अर्थ निकाल रहे हैं. मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था. कर्नल कुरैशी मेरी बहन जैसी हैं." उन्होंने दावा किया कि उन्होंने किसी को नीचा दिखाने के इरादे से यह बात नहीं कही थी.
पुराने विवाद भी आए सामने
यह पहला मौका नहीं है जब विजय शाह इस तरह के विवाद में फंसे हैं. 2013 में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि, कुछ समय बाद पार्टी ने उन्हें फिर से बहाल कर दिया. जानकारों का कहना है कि पार्टी को पश्चिम मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटों की चिंता के चलते उन्हें दोबारा जगह दी गई थी.