बुधवार के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, करियर और बिजनेस में पाएं बेशुमार तरक्की!
Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन किए गए कुछ आसान लेकिन प्रभावशाली उपायों से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं और करियर व कारोबार में तरक्की के योग बनते हैं.

Budhwar Ke Upay: भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए बुधवार का दिन बेहद शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और आर्थिक उन्नति के साथ-साथ मनचाही सफलता भी प्राप्त होती है.
बुधवार के दिन की गई पूजा और टोटकों से न केवल भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं, बल्कि बुध ग्रह भी मजबूत होता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर है तो यह दिन विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है. जानते हैं बुधवार को किए जाने वाले कुछ प्रभावशाली उपायों के बारे में.
बुधवार को भगवान गणेश की पूजा क्यों है खास?
हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को समर्पित है. इसके साथ ही यह दिन ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह से भी जुड़ा है. ज्योतिषियों के अनुसार, जिनकी कुंडली में बुध ग्रह अशुभ या कमजोर होता है, उन्हें बुधवार के दिन विशेष उपाय करने चाहिए जिससे जीवन की बाधाएं दूर हो सकें.
पीले चंदन से करें तिलक
बुधवार के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान बप्पा को पीले चंदन का तिलक लगाएं और वही तिलक अपने माथे पर भी करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
दूर्वा और लड्डू का भोग लगाएं
इस दिन गणपति मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा और लड्डू अर्पित करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दूर्वा और लड्डू भगवान गणेश को अतिप्रिय हैं. इनका भोग लगाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. यह उपाय मनचाही इच्छाओं की पूर्ति में सहायक होता है.
कमजोर बुध ग्रह को करें मजबूत
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है और कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ-साथ मां दुर्गा को 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए. इस उपाय से जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है और बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं.
वैवाहिक जीवन में प्रेम और समृद्धि के लिए उपाय
बुधवार के दिन यदि वैवाहिक जीवन में प्रेम और स्थायित्व लाना हो, तो भगवान गणेश को हल्दी में थोड़ा घी मिलाकर तिलक करें और घी का दीपक जलाएं. यह उपाय दांपत्य जीवन को मधुर और खुशहाल बनाने में सहायक माना जाता है.
कर्ज मुक्ति के लिए करें ऋणहर्ता गणेश स्रोत का पाठ
अगर आप लगातार कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो बुधवार के दिन ‘ऋणहर्ता गणेश स्रोत’ का पाठ अवश्य करें. मान्यता है कि इस उपाय से न केवल कर्ज से छुटकारा मिलता है बल्कि जीवन में धन की स्थिरता और गणेश जी की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.
Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.