score Card

MP: आप में साहस है तो जवाब दें, सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी पर की सवालो की बौछार

MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रियंका जी आप में साहस है, तो जवाब दें... गरीब बैगा, भारिया और सहरिया के कमलनाथ जी ने 1000 रुपये क्यों बद किये?

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक माह से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यरोप के साथ वोटर को लुभाने के लिए चुनावी वादे कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एमपी में पहुंची हैं तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी से एक साथ कई सवाल पूछ डाले.

रविवार को एक्स पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रियंका जी आप में साहस है, तो जवाब दें... गरीब बैगा, भारिया और सहरिया के कमलनाथ जी ने 1000 रुपये क्यों बद किये? संबल योजना क्यों बंद की? गरीब बहन के पैसे देना क्यों बंद किये? बच्चों के लैपटॉप क्यों छीने? बेटियों की शादी कर के पैसा क्यों नहीं दिया? तीर्थ यात्रा क्यों बंद की? किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के नाम क्यों नहीं भेजे? गरीबों के मकान वापस क्यों किये? जल जीवन मिशन शुरू नहीं कर के आपने महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों किया?'

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag