Maharashtra: पीएम मोदी को आज मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार, शरद पवार होंगे मुख्यातिथि

PM Modi: पीएम मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि​ के मौके पर तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट हर साल ये पुरस्कार प्रदान करता है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Lokmanya Balgangadhar Tilak: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकमान्य तिलक की पु​ण्यतिथि के मौके पर पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे. तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) प्रमुख शरद पवार को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया है. शरद पवार के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं में नाराजगी है.

दरअसल, तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट हर साल एक अगस्त को लोकमान्य बाल गंगाघर तिलक की पुण्यतिथि पर ये पुरस्कार देती है. ये पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है. लोकमान्य तिलक के सम्मान के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने इस पुरस्कार की शुरुआत की थी. आज 11:45 बजे पीएम मोदी को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी ये पुरस्कार पाने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. 

एमवीए में सियासत गरमाई

इस मौके पर पीएम मोदी पुणे में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. पुणे में मेट्रो के पहले चरण काम पूरा होने के अवसर पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं पीएम मोदी को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के शामिल होने को लेकर एमवीए के अंदर सियासत शुरू हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार को मोदी के साथ मंच साझा नहीं करना चाहिए. इससे विपक्षी एकता में भ्रम की स्थिति फैल सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag