score Card

मुंबई के लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, 150 से अधिक दुकानों को चपेट में लिया

घटना स्थल पर कुल 12 दमकल गाड़ियां, छह टैंकर और वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी पहुंच चुके हैं. आग की लपटें अब तक 150 से ज्यादा दुकानों में फैल चुकी हैं, जिनमें अधिकांश लकड़ी से संबंधित फर्नीचर की दुकानें शामिल हैं. दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

Mumbai Fire: मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने से बड़ी तबाही मच गई. यह आग अचानक एक लकड़ी के गोदाम में लगी और फिर तेजी से फैल गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया, जिसे दूर से देखा जा सकता था. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह आग सुबह करीब 11:30 बजे जोगेश्वरी पश्चिम स्थित रिलीफ रोड पर घास परिसर के फर्नीचर मार्केट में लगी.

इस फर्नीचर मार्केट में बड़े-बड़े फर्नीचर स्टोर और लकड़ी के गोदाम मौजूद हैं, जिनमें आग लगने के बाद पूरी उम्मीद थी कि आग जल्द ही बड़े पैमाने पर फैल जाएगी. घटना के बाद से वहां भय का माहौल बन गया, क्योंकि लगातार सिलेंडर फटने की खबरें आ रही थीं. आग की लपटों से इलाके में अफरातफरी मच गई और आसमान में धुएं के गुबार ने स्थिति को और गंभीर बना दिया.

मौके पर 12 दमकल की गाड़ियां

घटना स्थल पर कुल 12 दमकल गाड़ियां, छह टैंकर और वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी पहुंच चुके हैं. आग की लपटें अब तक 150 से ज्यादा दुकानों में फैल चुकी हैं, जिनमें अधिकांश लकड़ी से संबंधित फर्नीचर की दुकानें शामिल हैं. दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन आग का विकराल रूप देखते हुए इसे बुझाना आसान नहीं हो रहा है. राहत की बात यह है कि अब तक किसी के घायल होने या किसी की मौत की कोई खबर नहीं है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग सिलेंडर फटने के कारण लगी है, और इसके बाद यह तेजी से फैल गई. आग की तीव्रता बढ़ने के कारण सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील सामग्री के फटने की आशंका बनी हुई थी, जिससे यह आग और भी ज्यादा भड़क गई. फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं, और घटनास्थल पर राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है.

calender
11 February 2025, 05:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag