score Card

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने की शादी, सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

रिपोर्टों के अनुसार, महुआ मोइत्रा ने बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से विवाह किया है. उन्होंने इस खास मौके की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने 5 जून को बीजेडी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता पिनाकी मिश्रा से विवाह किया. उन्होंने इस खास मौके की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए शुभकामनाएं देने वालों का आभार व्यक्त किया.

महुआ ने साझा की तस्वीर

महुआ ने पिनाकी के साथ शादी का केक काटते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद! बेहद आभारी हूं. इस तस्वीर में महुआ पारंपरिक गुलाबी बनारसी साड़ी और सोने के आभूषणों में सजी थीं, जिसमें चोकर, झुमके और मांग टीका शामिल था. उनका लुक हल्के मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ बेहद आकर्षक नजर आया. पिनाकी मिश्रा ने हल्के पीच रंग की नेहरू जैकेट और कुर्ता पहनकर पारंपरिक अंदाज़ में इस समारोह में शिरकत की.

इससे पहले भी दोनों की एक साथ तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे हाथ थामे मुस्कुराते नजर आए थे. यह शादी तब और चर्चा में आई जब दोनों सार्वजनिक जीवन में सक्रिय नेता रहे हैं और व्यक्तिगत जीवन में यह नया अध्याय एक खास खबर बन गया.

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा: एक झलक

महुआ मोइत्रा, पूर्व निवेश बैंकर, अब पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं. उन्होंने अमेरिका के माउंट होलोके कॉलेज से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक किया है. वे 2010 में टीएमसी में शामिल हुईं और 2019 से संसद में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.

पिनाकी मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और चार बार पुरी से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है. अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण संसदीय समितियों में कार्य किया है.

calender
05 June 2025, 10:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag