score Card

महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, टीएमसी सांसद ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लोकसभा में मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद काकोली घोष दस्तीदार को नया मुख्य सचेतक और शताब्दी रॉय को उपनेता बनाया गया. अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में टीएमसी का नया नेता नियुक्त किया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव की घोषणा करते हुए बताया कि वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक (Chief Whip) पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा महुआ मोइत्रा द्वारा उन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सामने आया. पार्टी ने उनके स्थान पर सांसद काकोली घोष दस्तीदार को नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया है.

महुआ मोइत्रा की टिप्पणी बनी विवाद का कारण

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब महुआ मोइत्रा ने एक पॉडकास्ट के दौरान कल्याण बनर्जी को 'सुअर' कह दिया. उन्होंने यह प्रतिक्रिया बनर्जी की उन टिप्पणियों के जवाब में दी जो उन्होंने मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की कथित शादी को लेकर दी थीं. मोइत्रा ने कहा कि आप सुअर के साथ कुश्ती नहीं करते क्योंकि सुअर को वह पसंद आता है और आप गंदे हो जाते हैं. भारत की संसद में हर पार्टी में कई ऐसे पुरुष हैं जो स्त्री-द्वेषी, यौन रूप से कुंठित और भ्रष्ट हैं.

बनर्जी की तीखी प्रतिक्रिया

कल्याण बनर्जी ने इस टिप्पणी को अमानवीय और अस्वीकार्य बताया. उन्होंने सार्वजनिक बयान में कहा कि किसी सहकर्मी को इस तरह की भाषा में संबोधित करना न सिर्फ असभ्य है बल्कि यह लोकतांत्रिक संवाद की मर्यादाओं के खिलाफ भी है. उन्होंने कहा कि अगर यही टिप्पणी किसी महिला के लिए की गई होती तो पूरा देश आक्रोशित होता. उन्होंने इसे लैंगिक दोहरे मानदंड का उदाहरण बताया, जहां पुरुषों के अपमान को नजरअंदाज किया जाता है.

सोशल मीडिया पर बनर्जी का बयान

अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में बनर्जी ने कहा कि किसी पुरुष सहकर्मी को 'यौन रूप से कुंठित' कहना कोई साहसिक बयान नहीं, बल्कि एक गाली है. अगर ऐसी भाषा किसी महिला के लिए प्रयोग होती तो राष्ट्रभर में हंगामा होता. लेकिन जब पुरुष को निशाना बनाया जाता है, तो या तो इसे अनदेखा किया जाता है या महिमा मंडित किया जाता है. गाली चाहे किसी भी लिंग के लिए हो, वह गाली ही रहती है.

टीएमसी में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

बनर्जी के इस्तीफे के बाद तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में अपने नेतृत्व में बदलाव किया है. काकोली घोष दस्तीदार को मुख्य सचेतक बनाया गया है और शताब्दी रॉय को उपनेता नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस का नया नेता नियुक्त किया गया है, जो अब तक यह भूमिका निभा रहे सुदीप बंदोपाध्याय की जगह लेंगे.
 

calender
05 August 2025, 04:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag