score Card

'बंद करो गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना...', वायरल हुआ प्रेमानंद महाराज का एक और Video, युवाओं को दी नसीहत

संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने 'गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड' रिश्तों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उनकी टिप्पणी को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. कई सामाजिक संगठनों ने इसे अपमानजनक बताते हुए माफी की मांग की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Premanand Maharaj: अपने धार्मिक प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज विवादों में हैं. उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने युवाओं और महिलाओं को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिन्हें लेकर व्यापक आलोचना हो रही है. संत के समर्थक जहां इसे सामाजिक सुधार का हिस्सा बता रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे महिलाओं का अपमान मानकर विरोध जता रहे हैं.

संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में एक कथा के दौरान 'गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड' संबंधों पर टिप्पणी करते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी. हालांकि, उनके बयान में महिलाओं पर की गई टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. कई सामाजिक संगठन और आम लोग इस बयान को स्त्री विरोधी और अपमानजनक करार दे रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी से भड़के लोग

प्रेमानंद महाराज ने कथा के दौरान कहा, "जब किसी महिला को चार पुरुषों से मिलने की आदत लग जाती है, तो वह फिर एक पति को स्वीकार नहीं कर पाती. ऐसे ही, जब कोई पुरुष कई लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाता." उन्होंने यह भी जोड़ा कि, "100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही होंगी जो अपना पवित्र जीवन किसी एक पुरुष को समर्पित करती होंगी."

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने इसे महिलाओं का चरित्रहनन बताते हुए प्रेमानंद महाराज से सार्वजनिक माफी की मांग की है. कुछ संगठनों ने इसे धार्मिक मंच का दुरुपयोग बताया और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताया.

आलोचना के बाद महाराज का जवाब

विवाद बढ़ने के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने अगली कथा में आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, "जो गंदे आचरण कर रहे हैं, अगर उन्हें सही उपदेश दो, तो वो बुरा मानते हैं. जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही सुख पाता है, अगर उसे अमृत कुंड में डाल दो तो वह परेशान हो जाता है. वैसे ही जब कोई संत सच और सुधार की बात करता है, तो कुछ लोगों को बुरा लग जाता है." उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में सुधार लाना है और इसके लिए कड़वा बोलना जरूरी है.

प्रेमानंद महाराज ने कथा में दोहराया कि आज के युवा भटकाव की राह पर हैं. उन्होंने कहा, "अगर हम समाज को सुधारना चाहते हैं तो कड़वा बोलना ही पड़ेगा. जो बच्चे यहां कथा सुनने आते हैं, वो सुधार की नीयत से आते हैं. इसलिए हम उन्हें कहते हैं कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो."

नशा और भटकाव से सावधान रहने की सलाह

महाराज ने युवाओं को नशे से दूर रहने और माता-पिता की आज्ञा का पालन करने की सलाह देते हुए कहा, "हम कड़वा भी बोलेंगे तुम गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो, कोई नशा न करो, अपने माता-पिता की आज्ञा में रहो. इसे बुरा मानो तो संतजन तुम्हें नहीं उपदेश करेंगे."

उन्होंने आगे कहा, "शास्त्रों तक तुम्हारी पहुंच नहीं, तुम कैसे जानो, अच्छाई क्या, बुराई क्या. नए बच्चे हो, संसार में आए हो, तुमको लग रहा है सुख चाहिए... अब सुख व्यसन में, व्यभिचार में, गंदे व्यवहार में तो नहीं."

प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को चेतावनी दी कि यदि वे गलत राह पर चलते हैं, तो उनका अंत डिप्रेशन, अपराध और जेल में हो सकता है. उन्होंने कहा, "तुम्हें डिप्रेशन में ले जाएगा... नाना प्रकार के आचरण में फंसा कर जेल पहुंचाएगा. संत, सदगुरुदेव और शास्त्र, इनकी बातों का मनन करें तो माया है ही नहीं... जो है ही नहीं, अपना कमाल कर जाती है... बड़ों बड़ों को भ्रष्ट कर देती है."

calender
05 August 2025, 04:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag