300 से ज्यादा राइफल, 10 ग्रेनेड और... मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बरामद किए इतने हथियार
मणिपुर के इंफाल घाटी में 13-14 जून की रात संयुक्त सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 328 हथियारों और हजारों राउंड गोलियों समेत भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की है.

मणिपुर की राजधानी इंफाल और आसपास के 5 जिलों में संयुक्त सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. खुफिया इनपुट के आधार पर की गई इस तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, बरामद हुए हथियारों में 328 राइफलें और कई युद्ध जैसे उपकरण शामिल हैं.
ये अभियान मणिपुर पुलिस, सेना, असम राइफल्स और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की संयुक्त टीमों ने 13-14 जून की रात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई राज्य में कानून व्यवस्था बहाल करने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
13 और 14 जून की रात
एडीजीपी मणिपुर पुलिस ल्हारी दोर्जी ल्हातू (Lhari Dorjee Lhatoo) ने जानकारी दी कि 13 और 14 जून की दरम्यानी रात, इंफाल घाटी के पांच जिलों के बाहरी क्षेत्रों में खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया. मणिपुर पुलिस, सीएपीएफ, सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में विस्फोटक और युद्ध सामग्री बरामद की गई.
328 हथियार और हजारों गोलियां मिलीं
बरामद किए गए हथियारों में शामिल हैं:
-
151 SLR राइफल
-
65 INSAS राइफल
-
73 अन्य राइफलें
-
12 लाइट मशीन गन
-
6 AK सीरीज़ राइफल
-
5 कार्बाइन
-
2 MP-5 गन
-
2 अमोघ राइफल
-
1 AR-15 राइफल
-
6 पिस्टल
-
1 मोर्टार
-
2 फ्लेयर गन
इसके अलावा, 591 मैगजीन, 3,534 SLR राउंड, 2,186 INSAS राउंड, 2,252 .303 राउंड, 234 AK राउंड, 407 अमोघ राउंड, 20 पिस्टल राउंड (9mm), 10 ग्रेनेड, 3 लाथोड और 7 डेटोनेटर भी बरामद किए गए.
5 जिलों में एक साथ चला तलाशी अभियान
ये संयुक्त अभियान इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर, ककचिंग और थोउबाल जिलों में एक साथ चलाया गया. एडीजीपी ल्हातू ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला था कि इन जिलों के कई जगहों पर भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं. इसी आधार पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सफलता हाथ लगी.
सामान्य हालात बहाल करने की दिशा में बड़ा कदम
अधिकारी ने बताया कि ये अभियान मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने, सार्वजनिक शांति बनाए रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि ऐसे ऑपरेशन नियमित और केंद्रित रूप से जारी रह सकें.
मणिपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे राज्य में शांति बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियारों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को दें.


