Video: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा टला, संबलपुर में पटरी से उतरी महिमा गोसाईं एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित
ओडिशा के संबलपुर में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब धीमी रफ्तार से आ रही 20831 महिमा गोसाईं एक्सप्रेस का एक कोच पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ओडिशा के शंभलपुर में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जब 20831 संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस का एक कोच स्टेशन के पास पटरी से उतर गया. राहत की बात ये रही कि घटना के समय ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी, जिससे कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं. हादसे के बाद, रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया और रेल यातायात सामान्य कर दिया गया.
ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन भुवनेश्वर से चलकर संबलपुर सिटी स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. सुबह करीब 9:15 बजे, जैसे ही ट्रेन स्टेशन के पास पहुंची, गार्ड वैन से ठीक पहले के सामान्य कोच का पिछला ट्रॉली हिस्सा पटरी से उतर गया. हालांकि, समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई.
धीमी रफ्तार के चलते टली बड़ी त्रासदी
ट्रेन की रफ्तार बेहद कम होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं. पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस के गार्ड वैन से सटे सामान्य कोच का पिछला ट्रॉली हिस्सा संबलपुर सिटी स्टेशन के पास धीमी गति से पटरी से उतर गया. कोई भी घायल नहीं हुआ. ट्रेन को संबलपुर स्टेशन भेज दिया गया है.
#WATCH | Odisha | Sambalpur-Shalimar-Sambalpur Mahima Gosain Express train derails at Sambalpur. Police and Railway officials are present at the spot.
— ANI (@ANI) July 24, 2025
Further details awaited. pic.twitter.com/JJRqWWhbcb
अन्य ट्रेनों के संचालन पर नहीं पड़ा असर
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे तकनीकी दल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिए गए. तकनीकी टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
फिलहाल ट्रेन को फिर से पटरी पर लाया गया है और उसकी आवाजाही सामान्य कर दी गई है. इसके अलावा, अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी इस घटना का कोई विशेष असर नहीं पड़ा है.


