score Card

Manipur Violence: '49 दिनों से जल रहा मणिपुर और प्रधानमंत्री विदेश जा रहे', कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

PM Modi US Visit: पीएम मोदी 21 जून से अमेरिका का अधिकारिक दौरा करेंगे। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि मणिपुर हिंसा में जल रहा है और पीएम मोदी बिना कुछ बोले विदेश जा रहा है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Manipur Violence: मणिपुर में करीब दो म​हीने से हिंसा हो रही है। इस दौरान कई लोगों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए। मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इस बीच कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पिछले 49 दिनों से मणिपुर जल रहा है और 50वें दिन भी मणिपुर संकट पर बिना कुछ ​बोले पीएम मोदी विदेश जा रहे हैं।  

केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, "हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों बेघर हो गए, अनगिनत चर्च और पूजा स्थल नष्ट हो गए। अब हिंसा मिजोरम में भी फैल रही है। पिछले कई दिनों से मणिपुर के नेता ने पीएम से हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए समय मांगा था। उन्होंने कहा कि हर गुजरता दिन इस विश्वास की पुष्टि करता है कि पीएम मोदी और बीजेपी समाधान खोजने के बजाय संघर्ष को लंबा करने में रुचि रखते हैं।"

पीएम मोदी से किए सवाल 

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी सवाल कर पूछा, "विश्वगुरु पीएम मोदी मणिपुर की बात कब सुनेंगे? शांति की सीधी-सादी अपील करने के लिए वे देश से कब बात करेंगे? वे कब केंद्रीय गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से शांति स्थापित करने में पूरी तरह विफल रहने के लिए जवाबदेही की मांग करेंगे?"

बता दें कि इससे पहले भी केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा पर सरकार से सवाल किए थे। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने पूरी तरह से इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। सरकार की ओर से अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? सरकार ने इसे जारी रखने की अनुमति क्यों दी हुई है? 

गौरतलब हो कि मणिपुर में पिछले करीब एक महीने से शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिशें की जा रही हैं। राज्य सरकार, विपक्षी नेताओं के अलावा कई स्थानीय संगठन लगातार शांति बहाली की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा भड़क उठी थी। मणिपुर हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए है।

calender
19 June 2023, 03:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag