8 मार्च को देश की बेटियां संभालेंगी PM मोदी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मन की बात के 119 एपिसोड में प्रधानमंत्री ने किया ऐलान
Mann ki Baat 119th Episode: मन की बात के 119वें प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति को समर्पित एक अनूठी पहल की घोषणा की. इस वर्ष 8 मार्च को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपे जाएंगे.

Mann ki Baat 119th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 119वें एपिसोड में नारी शक्ति को समर्पित एक अनूठी पहल की घोषणा की. पीएम मोदी ने बताया कि इस वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कुछ प्रेरणादायी महिलाओं को सौंपा जाएगा. ये महिलाएं अपनी उपलब्धियों, संघर्षों और अनुभवों को पूरे देश के साथ साझा करेंगी.
प्रधानमंत्री ने इस पहल के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत की नारी शक्ति विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान दे रही है और उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने महिलाओं के अदम्य साहस और समर्पण को सलाम करते हुए उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया.
महिलाओं के योगदान को किया याद
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने हंसा मेहता जी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा, "हंसा मेहता जी ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण से लेकर उसके लिए बलिदान देने वाली देश भर की महिलाओं के योगदान को सामने रखा था. उनका मानना था कि हमारे तिरंगे में केसरिया रंग से भी यह भावना उजागर होती है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया था कि हमारी नारी शक्ति भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देगी – आज उनकी बातें सच साबित हो रही हैं. आप किसी भी क्षेत्र पर नजर डालें तो पाएंगे कि महिलाओं का योगदान कितना व्यापक है."
पीएम मोदी की अनूठी पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को महिलाओं को सौंपने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी शक्ति को समर्पित होगी. इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम को देश की कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूँ. ये वे महिलाएं होंगी जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, इनोवेशन किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. 8 मार्च को, वे अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी."
महिला दिवस पर पीएम मोदी का विशेष आमंत्रण
प्रधानमंत्री ने सभी महिलाओं से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा, "प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा, लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियां और उनकी उपलब्धियों की बात होगी. यदि आप चाहती हैं कि ये अवसर आपको मिले, तो नमो एप पर बनाए गए विशेष फोरम के माध्यम से इस प्रयोग का हिस्सा बनें और मेरे एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी दुनिया तक अपनी बात पहुंचाएं. तो आइए, इस बार महिला दिवस पर हम सब मिलकर अदम्य नारी शक्ति को सेलिब्रेट करें, सम्मान करें और नमन करें."
प्रधानमंत्री की इस पहल को नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे महिलाओं को अपनी कहानियाँ साझा करने और अपने अनुभवों से समाज को प्रेरित करने का एक सशक्त मंच मिलेगा.


