Zubeen Garg Funeral: गुवाहाटी में जुबिन गर्ग के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़, एयरपोर्ट पर हुई धक्का-मुक्की... देखें Video
फेमस सिंगर जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार से पहले गुवाहाटी स्थित उनके घर के बाहर भारी भीड़ उमड़ी. फैंस ने गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए अपने आंसू और भावनाओं का सैलाब दिखाया. सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ पर काबू पाने के लिए विशेष प्रबंध किए.

Zubeen Garg Funeral: असम की राजधानी गुवाहाटी में रविवार को फेमस सिंगर जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार से पहले उनके घर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. फैंस ने देर रात तक गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए अपने आंसू और भावनाओं का सैलाब उमड़ाया. सुरक्षा कर्मियों ने उनके निवास के बाहर व्यापक प्रबंध किए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार सुबह गुवाहाटी पहुंचा, जिसे उनकी पत्नी गरिमा साइकिया ने रिसीव किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दिल्ली से गायक का पार्थिव शरीर प्राप्त किया था और बताया कि कस्टर्ड फ्लाइट में काफी जगह नहीं थी, इसलिए गायक का अंतिम संस्कार गुवाहाटी पहुंचाने के लिए नियमित उड़ान का सहारा लिया गया.
#WATCH | Assam | Fans of singer Zubeen Garg gather outside his residence in Guwahati following his demise in a scuba accident in Singapore on 19 September.
The mortal remains of Zubeen Garg are being brought to Guwahati after they arrived in Delhi earlier today. pic.twitter.com/DAlYnt26tn— ANI (@ANI) September 21, 2025
एयरपोर्ट पर हुई धक्का-मुक्की
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शनिवार से ही गायक के पार्थिव शरीर का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे. भीड़ इतनी अधिक थी कि सुरक्षा कारणों से पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करनी पड़ी.
#WATCH | Assam | Mortal remains of singer Zubeen Garg being taken to his residence after being brought to Guwahati airport from Delhi.
— ANI (@ANI) September 21, 2025
Zubeen Garg passed away in a scuba accident in Singapore on 19 September. pic.twitter.com/FzSZPF2oQp
CM सरमा ने बताया कि जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर उनके गुवाहाटी स्थित निवास पर लगभग डेढ़ घंटे के लिए रखा जाएगा ताकि परिवारजन उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. इसके बाद शव को अर्जुन भोगेश्वर बरुआह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा जाएगा, जहां सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार की तैयारियां
जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार के विवरण को अंतिम रूप देने के लिए असम सरकार परिवार और विभिन्न संगठनों से परामर्श करेगी. राज्य के कैबिनेट की बैठक रविवार शाम को आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतिम संस्कार स्थल तय किया जाएगा.
जुबिन गर्ग का शव शनिवार आधी रात से ठीक पहले इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली पहुंचा. वहां उनका पार्थिव शरीर CM सरमा, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गरेट और दिल्ली में पोस्टेड वरिष्ठ असम सरकार अधिकारियों ने रिसीव किया.
कैसे हुई जुबिन गर्ग की मौत?
CM सरमा ने शनिवार को बताया कि जुबिन गर्ग सिंगापुर में स्विमिंग के दौरान अपनी जान गंवा बैठे. उन्हें जीवनरक्षक जैकेट पहनने की सलाह दी गई थी. सरमा के अनुसार, "गर्ग ने शुरुआत में जीवनरक्षक जैकेट पहना था, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने इसे उतार दिया, क्योंकि उन्हें यह बड़ा लग रहा था और तैरने में मुश्किल हो रही थी."
इसके बाद वह समुद्र में तैरते हुए पाए गए. तात्कालिक जीवनरक्षक ने CPR दी और उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सिंगापुर के अधिकारी अब उनके साथ यात्रा करने वालों से पूछताछ कर रहे हैं.


