score Card

खराब मौसम के कारण 5 से 7 अक्टूबर तक माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

खराब मौसम की चेतावनी के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक स्थगित रहेगी और 8 अक्टूबर से पुनः शुरू होगी. श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से सुरक्षा कारणों से आधिकारिक अपडेट पर नजर रखने की अपील की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक बार फिर श्रद्धालुओं को बड़ा अपडेट देते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है. बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए खराब मौसम की चेतावनी जारी की है, जिसके मद्देनज़र यात्रा 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक स्थगित रहेगी. यात्रा 8 अक्टूबर 2025 से दोबारा शुरू की जाएगी. बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे आधिकारिक चैनलों के जरिए यात्रा से संबंधित सभी अपडेट नियमित रूप से चेक करते रहें.

पहले भी स्थगित हुई थी यात्रा

यह फैसला मुख्य रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. इससे पहले भी खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से यात्रा बाधित हो चुकी है. 26 अगस्त को जम्मू संभाग में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 35 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस त्रासदी के बाद तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी गई थी और कटरा सहित आसपास के इलाकों में होटल और धर्मशालाओं को खाली कराने का आदेश जारी किया गया था.

इस घटना के बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए थे. आलोचकों का कहना था कि यात्रा प्रबंधन में भारी लापरवाही बरती गई. यहां तक कि जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के अधिकारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन दिन के भीतर उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन का आदेश दिया था, ताकि हादसे के कारणों की गहन जांच हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

श्राइन बोर्ड की ओर से जारी ताजा निर्देश यह दर्शाते हैं कि प्रशासन इस बार पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है और मौसम विभाग की सलाह को गंभीरता से लेते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है. यात्रा स्थगित करने का निर्णय लाखों भक्तों के लिए निराशाजनक हो सकता है, लेकिन यह कदम उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.

इस प्रकार, माता वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल तीन दिनों के लिए स्थगित रहेगी और यदि मौसम अनुकूल रहा तो 8 अक्टूबर से सामान्य रूप से फिर से आरंभ कर दी जाएगी. श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें. 

calender
03 October 2025, 11:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag