Misha Agrawal Passes Away: Social Media की होड़ बनी जानलेवा, Followers की चिंता में ले ली अपनी जान!
प्रयागराज की 24 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल ने डिजिटल दबाव और घटते फॉलोअर्स की चिंता में आत्महत्या कर ली. ये घटना युवाओं की मानसिक सेहत पर सोशल मीडिया के प्रभाव को उजागर करती है.
Misha Agrawal Passes Away: प्रयागराज की रहने वाली और सोशल मीडिया की जानी-मानी हस्ती मीशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं रहीं. महज 24 वर्ष की उम्र में मीशा ने सोशल मीडिया की दौड़ और फॉलोअर्स के दबाव के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इंस्टाग्राम पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स और 'द मीशा अग्रवाल शो' नामक यूट्यूब चैनल के जरिए मीशा डिजिटल दुनिया में सक्रिय थी, जहां वह फैशन, लाइफस्टाइल और प्रेरणात्मक कंटेंट साझा करती थी. करीबी सूत्रों के अनुसार, मीशा पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में थीं और लगातार घटते व्यूज़ व एंगेजमेंट को लेकर चिंतित रहती थीं. “वो हमेशा कहा करती थी – ‘मेरे फॉलोअर्स कम हो रहे हैं, लोग अब मुझे पसंद नहीं कर रहे,’ एक दोस्त ने भावुक होते हुए बताया. ये घटना ना सिर्फ डिजिटल प्रेशर की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि युवाओं की मानसिक सेहत पर पड़ने वाले प्रभाव की ओर भी इशारा करती है.


