'भाजपा पहले विपक्षी मुख्यमंत्रियों पर झूठे केस बनाएगी, फिर ब्लैकमेल करेगी और...,' सौरभ भारद्वाज ने लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि भाजपा नया कानून लाकर झूठे मामलों में विपक्षी नेताओं को जेल भेजकर उनकी सरकारें गिराना चाहती है.

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. 'आप' का कहना है कि भाजपा आपराधिक मामलों में गिरफ्तार राजनेताओं को पद से हटाने के लिए नया कानून ला रही है.
केजरीवाल पहले ही इस षड्यंत्र को समझ गए- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा पहले विपक्षी मुख्यमंत्रियों पर झूठे केस बनाएगी, फिर ब्लैकमेल करेगी और मानने से इनकार करने पर उन्हें जेल में डालकर सरकार गिरा देगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ही इस षड्यंत्र को समझ गए थे और इसलिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी और स्टालिन जैसे बड़े विपक्षी नेताओं पर भी झूठे मुकदमे बना सकती है. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की सरकारें इसी तरीके से गिराई जाएंगी.
'केजरीवाल को बिना सबूत जेल में रखा गया'- प्रियंका कक्कड़
‘आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बिना प्रमाण और बिना जांच के 6 महीने जेल में रखा गया और कोर्ट में एक भी सबूत नहीं दिया जा सका. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस नए कानून के जरिए चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डालकर 31वें दिन पद से हटा देगी.
'इनका सत्ता मोह खत्म नहीं हो रहा'- प्रियंका कक्कड़
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा आजकल अपनी हर गैरकानूनी हरकत को कानून के दायरे में लाने का भरसक प्रयास कर रही है. हर कोई भाजपा से निजात चाहता है, पर इनका सत्ता मोह खत्म नहीं हो रहा. पहले खरीद-फरोख्त की राजनीति करते थे, अब विपक्ष की सरकार गिराने का नया तरीका निकाल लिया है. भाजपा की पूरी राजनीति नकारात्मक है. टीडीपी और जेडीयू पर सबसे पहले प्रहार होगा. उन्हें भी इस बिल पर समर्थन देने से पहले गहरा चिंतन करना होगा.
'छोटी-मोटी FIR से भी हटाए जा सकेंगे सीएम'
प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि बिल पास होने के बाद भाजपा को बड़े घोटालों की बातें करने की भी जरूरत नहीं होगी. छोटी-मोटी एफआईआर से ही विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर इस्तीफा दिलाया जा सकेगा या भाजपा में शामिल कराया जा सकेगा.


